Vasundhara Raje Corona Positive: राजस्थान में कोरोना के मामलों उछाल देखने को मिला है. वहीं अब प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. पूर्वी सीएम ने ट्वीट के जरिए बताया कि कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं. जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएँ और सावधानी बरतें. 


वहीं वसुंधरा राजे के अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं. मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं. डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा. आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.


 






पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनसे हाल ही में मिलने वाले नेताओं में बेचैनी बढ़ गई है, क्योंकि पिछले दिनों वसुंधरा राजे खुद राजधानी जयपुर में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में विधायक दल की बैठक में शामिल हुईं थी. जहां पर उनकी कई नेताओं से मुलाकात हुई थी. उनके आवास पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी उनसे मिलने गए थे. वहीं अब उन्होंने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है. राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. कई नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें


Ashok Gehlot Covid Positive: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी