Rajasthan Politics: राजस्थान बीजेपी की वेबसाइट अपडेट हो गई है. वेबसाइट पर नए अध्यक्ष की तस्वीर भी लग गई. इसके साथ ही अंदर भी प्रदेश पदाधिकारियों के नाम वाली लिस्ट भी अपडेट कर दी गई है. यह सब तब हुआ जब ABP live पर वेबसाइट अपडेट न होने की खबर प्रकाशित की गई. राजस्थान बीजेपी के आईटी विभाग का कहना है कि एबीपी की खबर के बाद वेबसाइट को अपडेट कर दिया गया था. मानवीय भूल थी जिसे अब सुधार लिया गया है. विभाग का कहना है कि बेवसाइट पर अभी और सुधार किए जाएंगे. 


नियुक्ति के 20 दिन बाद भी नहीं लगी थी फोटो


दरअसल,बीजेपी अध्यक्ष को बदले हुए 20 दिन हो चुके थे फिर भी पार्टी की राजस्थान की वेबसाइट पर डॉ सतीश पूनिया ही अध्यक्ष बने हुए थे. इतना ही नहीं जो अंदर प्रदेश पदाधिकारियों की लिस्ट थी, उसमें भी सतीश पूनिया अध्यक्ष और  वर्तमान अध्यक्ष सीपी जोशी प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर थे. पुरानी लिस्ट देखकर लोग परेशान हो रहे थे. इसी वजह से नए अध्यक्ष के फोन नंबर पर बात भी संभव नहीं हो पा रहा थी.


राजस्थान बीजेपी कार्यालय जयपुर के बाहर लगे बोर्ड में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और वसुंधरा राजे के साथ बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी की फोटो लगी हुई है. वेबसाइट पर बदलाव करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और अध्यक्ष जेपी नड्डा और अध्यक्ष सीपी जोशी की तस्वीर लगी है. वसुधैव कटुम्बकम G20 की थीम दिखाई गई है. 


अभी और होंगे बदलाव  


राजस्थान बीजेपी के आईटी विभाग के सह संयोजक हितेंद्र कौशिक ने बताया कि abp Live की खबर के बाद हमने बेवसाइट को अपडेट कर दिया है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ चीजें और रह गई हैं, उसे भी अपडेट किया जा रहा है. नए फार्मेट में चीजें दिखेंगी. इसके काम तेजी से चल रहा है. वहीं नए बीजेपी अध्यक्ष जोशी अपनी टीम तैयार में जुटे हुए हैं.अभी उनके दौरे भी राजस्थान से बाहर खूब हो रहे हैं. कभी महाराष्ट्र तो कभी असम के, क्योंकि मई में कर्नाटक के चुनाव हो जाएंगे तब राजस्थान में केंद्रीय नेताओं की टीम आने लगेगी. ऐसे में अभी अध्यक्ष राजस्थान के बाहर के दौरे कर ले रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Shyam Rangeela: पीएम मोदी की नकल करना श्याम रंगीला को पड़ा महंगा, वन विभाग ने भेज दिया नोटिस