Udaipur News: बीजेपी के वरिष्ठ और मेवाड़ के दिग्गज नेता गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) को राष्ट्रपति ने असम (Assam) के राज्यपाल (Governor) के रूप में नियुक्त किया है. वे 22 फरवरी को असम के राज्यपाल पद की शपथ लेने वाले हैं. इससे पहले वह उदयपुर (Udaipur) आ रहे हैं. राज्यपाल नियुक्त होने के बाद पहली बार वे शनिवार को उदयपुर आएंगे. इस दौरान बीजेपी (BJP) ने उनके भव्य स्वागत की तैयारी की है. 


पूरे रास्ते में होगी फूलों की बारिश


अपने वरिष्ठ नेता के उदयपुर आगमन पर बीजेपी ने 45 पंचायतों की ओर से स्वागत कार्यक्रम के साथ ही 100 बुलेट, 200 कार और हजारों कार्यकर्ताओं का काफिला निकालेगी. यही नहीं, 20 किलोमीटर के रास्ते में फूलों की बारिश की जाएगी. बड़ी बात यह है कि कटारिया का यह अभिनंदन कार्यक्रम दो दिन तक होगा, जिसमें शनिवार और रविवार को अलग-अलग कार्यक्रम होंगे.


भव्य काफिला निकलेगा


बीजेपी मीडिया सेल के अनुसार गुलाब चंद कटारिया सुबह करीब 9 बजे महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. वहां उनका स्वागत करने के बाद काफिले की शुरुआत होगी. काफिले में सबसे आगे 100 बुलेट वाहन रहेंगे, उनके पीछे करीब 100 कार चलेगी. इनके बीच में कटारिया खुले वाहन में रहेंगे. रास्ते में उन पर पुष्प वर्षा की जाएगी. इसके बाद 18 किमी का रास्ता तय कर शहर के सूरजपोल चौराहे पर पहुंचेंगे. यहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद शहर से अहमदाबाद जाने वाले मार्ग बलीचा क्षेत्र पहुंचेंगे. इसी रास्ते से आते वक्त उदयपुर ग्रामीण विधानसभा की 45 पंचायतों के अलग-अलग गेट लगाए जाएंगे और सभी के द्वारा स्वागत किया जाएगा. इसके बाद ये सभी लोग काफिले में शामिल होते जाएंगे. यहां से बड़बड़ेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेंगे, जहां 3000 कार्यकर्ता उनका अभिनंदन करेंगे.


नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम भी होगा


रविवार को उदयपुर शहर के नगर निगम टाउन हॉल में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम होगा. इसमे शहर के करीब 100 से ज्यादा विभिन्न समाज, संगठन जिसमें औद्योगिक, व्यापारिक, समाज सहित अन्य संगठन के पदाधिकारी और सदस्य होंगे. यहां कटारिया रेड कारपेट पर चलेंगे और सभी लोग उनका अभिनंदन करेंगे. इसके बाद सभी के भोजन की व्यवस्था होगी. यहां भी सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित होंगे. इसके बाद वे 21 फरवरी को उदयपुर से असम के लिए निकल जाएंगे.


ये भी पढ़ेंः Shivratri 2023: मेवाड़ के कुंभलगढ़ किले में छह फीट ऊंचा है शिवलिंगम, जानिए नीलकंठ महादेव मंदिर का इतिहास