Rajasthan News: लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 25 सीटों पर बीजेपी जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाई है. ऐसे में अब पार्टी में खराब प्रदर्शन को लेकर मंथन शुरू हो गया है. इसके लिए बीजेपी कार्यालय से शुरूआत होने जा रही है. हर दिन पार्टी कार्यालय पर दो घंटे जनसुनवाई होगी. इसे लेकर पार्टी ने बड़ी तैयारी की है. प्रदेश भर के कार्यकर्ता यहां पर आएंगे. 


जानकारी के अनुसार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश पर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर 13 जून से आमजन की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए जनसुनवाई शुरू की जा रही है. बीजेपी प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि यह जनसुनवाई प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में की जाएगी. 


इस दौरान प्रतिदिन बीजेपी प्रदेश पदाधिकारी बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर मौजूद रहकर लोगों से मिली शिकायतों का संबधित विभाग और सरकार के स्तर पर समाधान करेंगे. बीजेपी प्रदेश महामंत्री और विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि "बीजेपी की भजनलाल शर्मा सरकार जनता की सरकार है. प्रदेश की जनता में यह संदेश है कि आमजन की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद बेहद गंभीर हैं."


"इसलिए प्रदेश में लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही उन्होने तुरंत सभी विभागों की बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर देश की जनता ने भरोसा किया और तीसरी बार उन्हे देश का प्रधानमंत्री बनने का अवसर दिया. शपथग्रहण के साथ ही केंद्र की राजग सरकार बिना देर किए एक गति और अंत्योदय का भाव लेकर जनता की सेवा में जुट चुकी है."


कार्यकर्ताओं में बढ़ी नाराजगी
दरअसल, विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद से बीजेपी कार्यकर्ता में काम न होने की नाराजगी बनी हुई है. इसलिए लोकसभा चुनाव में बीजेपी कई सीटों पर कम वोटों के मार्जिन से चुनाव हार गई है. इसलिए अब कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के लिए यह तरीका अपनाया जा रहा है. चूंकि, अभी पांच सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसके साथ ही पंचायत के चुनाव होंगे. ऐसे में पार्टी किसी भी कीमत पर कार्यकर्ताओं को नाराज नहीं करना चाह रही है. 



ये भी पढ़ें- वसुंधरा राजे सिंधिया ने शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात, क्या हुई बात? खुद बताया