Rajasthan BJP Protest News: राजस्थान बीजेपी सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के खिलाफ 16 मार्च को अपने प्रस्तावित जनाक्रोश हल्ला बोल प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए अभी से जुट गई है. बीजेपी का प्लान गुरुवार को मिनी सचिवालय का घेराव करने की है. सरकार विरोधी इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने एक रथ को झंडी दिखाकर मंगलवार को रवाना किया. इसके जरिए लोगों को प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जागरूक किया जाएगा. 


126 गांव का सफर करेगा रथ


भरतपुर के ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को हल्ला बोल प्रदर्शन की जानकारी देने के लिए मंगलवार को बीजेपी जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल ने बीजेपी नेता उदय सिंह के नेतृत्व में एक रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रथ के जरिए भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 126 गांव में जाकर 16 मार्च को बीजेपी के हल्ला बोल प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पहुंचने का आव्हान किया जाएगा. जिला बीजेपी की ओर से हल्ला बोल प्रदर्शन में लगभग 15 से 20 हजार लोगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करने का कार्यक्रम है. 


लोगों को लाने-ले जाने के लिए रहेंगी बसें


इसकी जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल ने बताया है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी का विशाल हल्ला बोल प्रदर्शन और जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा. इस हल्ला बोल प्रदर्शन के लिए जिले के सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र से लोगों को लाने और ले जाने के लिए वाहनों, बसों की व्यवस्था की गई है. 


वीरांगनाओं का मुद्दा भी उठाएगी बीजेपी


जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल ने बताया है की हल्ला बोल प्रदर्शन प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सहित अन्य प्रदेश के पदाधिकारी भी शामिल हो सकते है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में अतुलनीय योगदान देने वाले शहीदों की वीरांगनाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार से भी जनता में सरकार के प्रति भारी आक्रोश है और जनता के आक्रोश को हल्ला बोल के माध्यम से बुलंद किया जाएगा.


'सरकार को जगाने का काम करेगा ये प्रदर्शन'


बीजेपी नेता उदय सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विशाल हल्ला-बोल प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है. वर्तमान में प्रदेश का हर वर्ग किसी न किसी तरह से त्रस्त है. रीट पेपर लीक से युवा वर्ग, किसान कर्ज माफी की वादाखिलाफी से किसान वर्ग और लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म के मामलों से महिला वर्ग त्रस्त है. वहीं, प्रदेश के मुखिया व विधायक सभी गहरी नींद में मस्त हैं. यह जनाक्रोश हल्ला बोल महा प्रदर्शन प्रदेश की कांग्रेस सरकार को नींद से जगाने का काम करेगा.


ये भी पढ़ेंः