(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Assembly Session: लंपी वायरस को लेकर सरकार को घेरने के लिए BJP तैयार, विधानसभा का करेगी घेराव
Rajasthan News: राजस्थान में फैले लंपी वायरस (Lumpy Virus) की वजह से राज्य में लागातार गायों की मौत हो रही हैं. जिसको लेकर अब बीजेपी विधानसभा में सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है.
Rajasthan Assembly Session: राजस्थान (Rajasthan) में फैले लंपी वायरस (Lumpy Virus) की वजह से हजारों गाय अपनी जान गंवा चुकी है. इसी को लेकर अब बीजेपी (BJP) कल यानि मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में सरकार का घेराव करेगी. इस बात का फैसला बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया गया है. बता दें कि विधानसभा सत्र (Assembly Session) आज 19 सितंबर से शुरू हो गया है.
लंपी वायरस पर सरकार को घेरने की तैयारी
इस बैठक में ये भी तय किया गया है कि, जयपुर सहित आस पास के कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी नेता विधानसभा की तरफ़ कूच करेंगे. इसके साथ ही सदन के बाहर के साथ-साथ पार्टी विधायक सदन के अंदर भी लंपी और अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. दरअसल बीजेपी का कहना है कि राजस्थान में लंपी वायरस से गायों की जान जा रही है लेकिन सरकार नींद से नहीं जाग रही है. इसके अलावा बीजेपी ने कृषि, पशुपालन पर भी गहलोत सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है.
वहीं इस मामले में बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि, राज्य सरकार केन्द्र सरकार से कह रही है कि लम्पी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें, लेकिन वो खुद इसे आपदा घोषित नहीं कर रही है. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी से भागना चाहती है. क्योंकि इससे पहले कोरोना काल के वक्त भी वो प्रदेश की जनता को संभाल नहीं पाए थे और अब गोवंश को भी संभाल नहीं पा रहे हैं.
राजस्थान में तेजी से फैल रहा लंपी वायरस
वहीं राजस्थान में लंपी वायरस से लगातार गायों की मौत हो रही है. गायों की मौत के कारण किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में 55448 पशुओं की मौत लंपी संक्रमण से हुई है. 12 लाख 40 हजार 43 पशु इस बीमारी से संक्रमित हैं.