Rajasthan BJP Working Committee Meeting in Jhunjhunu: बीजेपी राजस्थान की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक झुंझुनू में शुरू हो चुकी है. बैठक में सरदारशहर का सरदार बनने के लिए चिंतन होगा. चूरू की सरदारशहर विधानसभा सीट के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होने वाली है. बीजेपी के सभी दिग्गज नेता शेखवाटी में पार्टी को मजबूती दिलाने पर मंथन करेंगे. 2018 के पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ था. तीन जिलों की 21 में से मात्र 3 सीटें ही बीजेपी के पास हैं. विधानसभा चुनाव से पहले सरदारशहर उपचुनाव को जीतने के लिए बीजेपी माहौल बनाने की कोशिश में है. बीजेपी ने नेताओं की फौज को मैदान में उतार दिया है. 42 सांसदों-विधायकों को कमान सौंपी गई है. दो दिनों तक पार्टी मंथन करेगी की शेखावटी में बीजेपी विधायकों की संख्या 3 से बढ़ कर 4 हो जाए.


बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में जुटे दिग्गज


चूरू, झुंझुनूं और सीकर में पिछला चुनाव कांग्रेस के लिए फायदेमंद रहा था. बीजेपी की हालत बहुत पतली थी. झुंझुनूं की 7 में से 1 सीट सूरजगढ़ पर ही बीजेपी की सुभाष पूनिया जीत पाईं. सीकर की 8 में से एक भी सीट पर बीजेपी को जीत नहीं मिली. चूरू की 6 में से केवल 2 ही सीटों पर बीजेपी विधायक हैं. चूरू से राजेंद्र राठौड़ और रतनगढ़ से अभिनेष महर्षि बीजेपी की सीट जीत पाए थे.


प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सहित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रकोष्ठ एवं विभागों के प्रदेश संयोजक, सांसद, विधायक मंथन करेंगे. 


Rajasthan Politics: क्या राजस्थान में होगा CM का बदलाव? प्रियंका गांधी के करीबी आचार्य प्रमोद बोले- 'फैसला लिखा जा चुका है'


सरदारशहर उपचुनाव जीतने की बनेगी रणनीति


सरदारशहर उपचुनाव से पहले भाजयुमो ने भी बैठक कर युवाओं में जोश भरने की कोशिश की. कार्यसमिति की बैठक पहले दिन मंच से नेताओं ने एकजुटता का संदेश दिया. दूसरे दिन भी सरदारशहर उपचुनाव के लिए मजूबती से डटने की बात की जायेगी. बीजेपी का मानना है कि उपचुनाव में जीत मिलने से अगले विधानसभा चुनाव के लिए ऊर्जा मिल जाएगी. कांग्रेस सरदारशहर सीट को बचाने के लिए जी जान लगाने की बात कह रही है.