Rajasthan Latest News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) की सरकार नकल गिरोह और नकलचियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में है. प्रदेश में नकल गिरोह और नकलचियों को लेकर आए दिन खुलासे हो रहे हैं. इस बीच अब फलोदी जिले में परीक्षा में नकल का बड़ा मामला सामने आया हैं. स्कूल में चल रही परीक्षा के दौरान दरवाजे पर ताला लगा हुआ था. इस दौरान विजिलेंस टीम चेक करने पहुंची.


विजिलेंस टीम ने काफी देर तक आवाज लगाई फिर उनको लगा शायद गलत जगह आ गए हैं, लेकिन एक कर्मचारी ने दीवार फांदकर अंदर जाकर देखा तो पता चला कि यहां तो परीक्षा में नकल हो रही है. गुरुजी बोर्ड पर सवाल लिख रहे हैं और परीक्षा देने आए बच्चे जल्दी-जल्दी कॉपियां भर रहे हैं. बता दें यहां यहां 10वीं ओपन बोर्ड की परीक्षा चल रही थी. दो दिन पहले परीक्षा के दौरान बाड़मेर में छापा मारा गया था और वहां भी बच्चे नकल करते पकड़े गए थे.






क्या है पूरा मामला?
दरअसल फलोदी के स्कूल में नकल करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विजिलेंस टीम ने नकल कर रहे बच्चों के खिलाफ एक्शन लिया है. वहीं टीचर से भी पूछताछ चल रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो फलोदी जिले के देचू तहसील के कोलू राठौडान गांव में पणजी का बेरा सरकारी स्कूल का है. इस स्कूल में 10वीं ओपन बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है, जिसमें सामूहिक नकल कराई जा रही है.


शिक्षा विभाग की विजिलेंस टीम को जानकारी मिली थी कि स्कूल को बंद कर वहां पर सामूहिक रूप से नकल कराई जाती है. विजिलेंस टीम जब वहां पहुंची तो पता चला कि स्कूल में ताला लगा हुआ है. इसके बाद टीम का एक सदस्य दीवार खुद कर अंदर गया, तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गया. इसके बाद कार्मचारी ने वीडियो बनाई, जिसमें देखा जा सकता है कि शिक्षक बोर्ड पर उत्तर लिखवा रहे थे और सभी स्टूडेंट्स उसे कॉपी में उतार रहे थे.


इसके अलावा इस स्कूल में छात्रों के साथ कुछ फेक स्टूडेंट्स भी परीक्षा दे रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने टीम को देखा तो वह पेपर छोड़कर दीवार कूद कर भाग गए. इस घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. टीम ने स्कूल के प्रिंसिपल, परीक्षा प्रभारी, उसके भाई सतर्कता पर्यवेक्षक सहित कई टीचर्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.



ये भी पढ़ें: नूपुर शर्मा के खिलाफ हेट स्पीच देने के मामले में मौलवी हुसैन चिश्ती बरी, जेल से बाहर आकर कहा- 'आखिरकार...'