Rajasthan Board 12th Exam 2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) की 12वीं के पॉलिटिकल साइंस का प्रश्न पत्र (Political Science Question Paper) विवादों में आ गया है. पेपर में कांग्रेस (Congress) पार्टी की उपलब्धियों पर प्रश्न पूछे गए हैं. 12वीं बोर्ड की परीक्षा में पूछे गए सवालों पर सियासत तेज हो गई है. सवालों पर विपक्ष ने आपत्ति जताते हुए हमला बोला है. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा है कि प्रश्न पत्र जरूर किसी कांग्रेसी ने सेट कराया होगा. उन्होंने तंज कसा कि इस तरह के दो चार प्रश्न और पूछे जा सकते थे.


विवादों में 12वीं के पॉलिटिकल साइंस का प्रश्न पत्र 


राजस्थान बोर्ड को पहला सवाल पूछना चाहिए था कि देश कब कांग्रेस मुक्त होगा? दूसरा सवाल किया जा सकता था कि कांग्रेस की सरकारों ने कितने घोटाले किए? तीसरा सवाल हो सकता था कि कांग्रेस पार्टी है या एक परिवार की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी? चौथा सवाल राहुल गांधी के बारे में हो सकता था कि आलू से सोना बनाने की फैक्ट्री कब लगाएंगे?


Gold Smuggling Case: शख्स ने मलाशय में छुपा रखा था 791 ग्राम सोना, जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ऐसे पकड़ाया


8 में कांग्रेस की उपलब्धियों से जुड़े आए 6 सवाल


राजस्थान बोर्ड के 12वीं कक्षा के पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा में 8 सवाल राजनीतिक पार्टियों से संबंधित थे. प्रश्न पत्र में सबसे ज्यादा 6 सवाल कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे. एक सवाल कम्युनिस्ट पार्टी से और एक सवाल बहुजन समाज पार्टी के बारे में पूछा गया था. प्रश्न पत्र सामने आने के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है और लगातार कांग्रेस पार्टी पर वार कर रही है. 


Udaipur News: उदयपुर में चौंकाने वाला मामला, सरकारी अस्पताल की सिरप में मिला मरा हुआ मच्छर