RBSE Rajasthan Board Exams 2022 Dates Declared: राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं का शेड्यूल आरबीएसई (RBSE) द्वारा जारी कर दिया गया है. वे छात्र जो इस बार राजस्थान बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दे रहे हों, वे राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Rajasthan Board of Secondary Education) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तार में शेड्यूल देख सकते हैं.
वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार आरबीएसई बारहवीं की परीक्षाएं 24 मार्च से 26 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित होंगी. जबकि राजस्थान बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 31 मार्च से 26 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की जाएंगी.
इस वेबसाइट पर देखें एग्जाम शेड्यूल –
राजस्थान बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल देखने के लिए आरबीएसई (RBSE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है - rajeduboard.rajasthan.gov.in
ये भी जान लें कि राजस्थान बोर्ड परीक्षाएं सुबह 8.30 बजे से दोपहर 11.45 बजे तक आयोजित की जाएंगी. राजस्थान बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल घोषित करते समय बोर्ड की सेक्रेटरी मेघना चौधरी ने कहा कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत इंग्लिश पेपर से होगी. पांच अप्रैल को साइंस और 12 अप्रैल को मैथ्स का पेपर होगा.
बीस लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा –
राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कुछ समय पहले कहा था कि इस बार करीब बीस लाख से अधिक छात्र बोर्ड परीक्षा देंगे. इन परीक्षाओं को लिए कुल 6074 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षाओं का आयोजन कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए होगा. यही नहीं ऐसे केंद्र जो संवेदनशील की कैटेगरी में आते हैं वहां पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: