RBSE 10th Exams 2022: कोरोना के चलते दो साल बाद राजस्थान में आज से शुरू हुई 10वीं की परीक्षा, छात्रों ने साझा किए अनुभव
Rajasthan Board Class 10th Exams: उदयपुर में परीक्षार्थियों ने बताया कि उम्मीद के विपरीत अंग्रेजी की परीक्षा बहुत आसान थी. छात्रों ने एबीपी न्यूज से अनुभव साझा करते हुए कहा कि परीक्षा देकर मजा आ गया.
Rajasthan Board Class 10th Exams 2022: कोरोना केस कम होने के बाद केंद्र और राज्य सरकारों ने लागू सभी पाबंदियों को हटा दिया है. दो साल बाद आज से राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( Rajasthan Board of Secondary Education) की दसवीं की परीक्षाएं (Class 10th Exams 2022) शुरू हो गई हैं. दसवीं की परीक्षा का पहला पेपर अंग्रेजी का हुआ. माना जा रहा है कि प्रदेश में करीब 11 लाख छात्रों ने 6000 सेंटर पर परीक्षा दी. परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होकर 11.45 बजे खत्म हुई. दो साल बाद परीक्षा देकर सेंटर से निकले छात्रों में उत्साह देखा गया.
दसवीं की परीक्षा का पहला पेपर काफी सिंपल
परीक्षार्थियों ने बताया कि उम्मीद के विपरीत अंग्रेजी की परीक्षा बहुत आसान थी. छात्रों ने एबीपी न्यूज से अनुभव साझा करते हुए कहा कि परीक्षा देकर मजा आ गया. उन्होंने अंग्रेजी के पेपर को काफी सिंपल पेपर बताया. छात्रों का कहना था कि भले ही ऑनलाइन पढ़ाई चल रही थी लेकिन कोर्स को पूरा किया और अच्छे से पढ़ाई की. इसलिए अंग्रेजी का पेपर अच्छा गया. हालांकि परीक्षा परिणाम आने के बाद ही स्थिति साफ होगी. जानकारों का मानना है कि प्रदेश में अच्छा परिणाम चुनौती हो सकता है.
बोर्ड की परीक्षाएं 26 अप्रैल तक होंगी संचालित
उनका कहना है कि दो साल से परीक्षा नहीं हुई थी. छात्र बिना परीक्षा दिए 10वीं क्लास में आ गए थे. 9वीं कक्षा में फेल होनेवाले छात्र भी प्रमोट होकर दसवीं में पहुंच गए थे. आपको बता दें कि बोर्ड की परीक्षाएं 26 अप्रैल तक चलेंगी. राजस्थान बोर्ड ने छात्रों की समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. छात्र 0145--2632866, 2632867, 2632868 पर फोन कर समस्या का समाधान कर सकते हैं.