राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने क्लास बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है. नोटिस में दी गई जानकारी के अनुसार राजस्थान बोर्ड की बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 17 जनवरी 2022 से 05 फरवरी 2022 के मध्य किया जाएगा. ये परीक्षाएं राजस्थान बोर्ड एग्जाम की एनुअल परीक्षाओं का हिस्सा हैं. राजस्थान बोर्ड ने परीक्षा की तारीखों के एलान के साथ ही परीक्षा के दौरान फॉलो की जाने वाली गाइडलाइंस के बारे में भी जानकारी दी है.


क्या हैं जरूरी गाइडलाइंस –


राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइंस में सबसे पहले ये कहा गया है कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं के आयोजन की जिम्मेदारी स्कूल की होगी और ये परीक्षाएं स्कूल के स्तर पर ही आयोजित की जाएंगी. स्कूल के संबंधित अधिकारियों को दी गई समय सीमा यानी 17 जनवरी से 05 फरवरी 2022 के मध्य ही प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन कराना है.


स्कूलों को करना होगा नोटिफाई –


प्रैक्टिकल परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में स्कूलों को ही नोटिफाई करना है. बोर्ड ने ये जिम्मेदारी भी स्कूलों को सौंपी है जिसके तहत उन्हें बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए टाइम टेबल बनाना है और स्टूडेंट्स को उसके बारे में जानकारी देनी है.


आधिकारिक नोटिस में दी जानकारी के अनुसार स्कूलों को विषय-वार प्रैक्टिकल परीक्षाओं का टाइम-टेबल तैयार करना है और स्टूडेंट्स को समय के अंदर जानकारी देनी है ताकि वे परीक्षा के लिए समय से उपस्थित हो सकें और तैयारी भी कर सकें.


कोविड गाइडलाइंस का भी करना होगा पालन –


बोर्ड ने कोरोना के कारण बिगड़ते हालातों को देखते हुए स्कूलों को ये भी निर्देश दिए हैं कि वे प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन करते समय कोरोना गाइडलाइंस का पालन जरूर करें. परीक्षा के समय ट्रांसपेरेंसी बनाए रखने के लिए परीक्षा के दौरान इंटर्नल और एक्सटर्नल एग्जामिनर की नियुक्ति की जाएगी. यहां देखें आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस.


यह भी पढ़ें:


Maulana Azad National Urdu University Recruitment 2022: मौलाना आजाद उर्दू यूनिवर्सिटी ने लखनऊ कैम्पस और मॉडल स्कूलों के लिए टीचिंग पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें डिटेल 


Sarkari Naukri Alert: दिल्ली के इस विभाग में निकली हैं भर्ती, 10 जनवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानिए डिटेल