(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RBSE 12th Practical Exams 2022: राजस्थान बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्थगित, कोविड के कारण लिया गया फैसला
Rajasthan Board Class 12th Practical Exams 2022 Postponed: राजस्थान बोर्ड क्लास बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए स्थगित कर दी गई हैं.
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की क्लास बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी गईं हैं. कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए राज्य शिक्षा मंत्री ने ये फैसला लिया और इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी. आपकी जानकारी के लिए बता दें राजस्थान बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 17 जनवरी 2022 से आयोजित होनी थी जो अब नहीं होंगी.
अब परीक्षा कब आयोजित की जाएगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है पर ये मोटे तौर पर कोरोना केसेस पर निर्भर करेगा. एजुकेशन मिनिस्टर बीडी कल्ला ने कहा कि नई तारीखों के विषय में बाद में सूचना दी जाएगी.
क्या कहा एजुकेशन मिनिस्टर ने –
इस बारे में ट्वीट करते हुए एजुकेशन मिनिस्टर बीडी कल्ला ने कहा कि, ‘राज्य में 17 जनवरी 2022 से आयोजित होने वाले प्रैक्टिकल एग्जाम अगले आदेश तक के लिए स्थगित किए जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते इंफेक्शन को देखते हुए 25 जिले रेड जोन में आ गए हैं.’ उन्होंने ये भी कहा कि विशेषज्ञों की सलाह से ये निर्णय लिया गया है और फिलहाल के लिए परीक्षा स्थगित कर दी गई है.
अगले महीने होगा विचार –
एजुकेशन मिनिस्टर ने ये भी कहा कि वे अगले महीने हालात का जायजा लेंगे और जैसी स्थिति होगी उस हिसाब से निर्णय लिया जाएगा. बता दें कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक राजस्थान है. यहां पिछली लहर में भी बहुत केस आए थे.
अब प्रैक्टिल परीक्षाएं कब होंगी फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन ये कोरोना के केसेस घटने पर निर्भर करेगा क्योंकि परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स की हेल्थ को दांव पर नहीं लगाया जा सकता. 17 जनवरी से 05 फरवरी 2022 तक प्रस्तावित ये परीक्षा फिलहाल टाल दी गई है.
यह भी पढ़ें: