Rajasthan Board RBSE Class 12th Science & Commerce Mark Sheet 2022 Soon: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE Class 12th Results 2022) ने कुछ समय पहले ही 12वीं साइंस और कॉमर्स विषय के नतीजे (Rajasthan Board Class 12th Science & Commerce Result 2022) घोषित किए हैं. आज दोपहर में 12 बजे आर्ट्स विषय का भी रिजल्ट (Rajasthan Board Class 12th Arts Results 2022) जारी कर दिया गया है. रिजल्ट रिलीज (Rajasthan Board Results 2022) के बाद कैंडिडेट्स को कॉलेज में एडमिशन के लिए मार्कशीट की जरूरत पड़ती है. इस संबंध में ताजा जानकारी ये है कि राजस्थान बोर्ड 12वीं की साइंस और कॉमर्स विषय की मार्कशीट रिलीज (Rajasthan Board Class 12th Arts & Commerce Results 2022) होने में अभी 15 दिन का समय लगेगा.
ऑनलाइन मार्कशीट से चलाएं काम -
एक पखवाड़े के बाद ही राजस्थान बोर्ड 12वीं के छात्र स्कूलों से मार्कशीट (Rajasthan Board RBSE Class 12th Arts & Commerce Mark Sheets 2022) ले पाएंगे. फिलहाल स्टूडेंट्स को ऑनलाइन मार्कशीट से ही काम चलाना पड़ेगा. अभी कल ही राजस्थान बोर्ड साइंस और कॉमर्स के नतीजे घोषित किए गए हैं.
इतने छात्रों को है मार्कशीट की प्रतीक्षा –
बता दें कि इस बार राजस्थान बोर्ड साइंस और कॉमर्स विषय की परीक्षा में करीब 2 लाख 60 हजार छात्रों ने भाग लिया था. इन सभी को मार्कशीट का इंतजार है. बोर्ड ये मार्कशीट नोडल सेंटर्स पर भेजेगा और वहां से मार्कशीट कॉलेजेस को उपलब्ध करायी जाएगी. स्टूडेंट्स को मार्कशीट के लिए करीब 15 दिन और रुकना होगा. दरअसल छात्रों को कॉलेज में एडमिशन के लिए मार्कशीट की जरूरत है. फाइलन एडमिशन के समय उन्हें ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे.
यह भी पढ़ें: