RBSE Rajasthan Board Class 12th Results 2022 Date To Be Clear Soon: राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board Results 2022) 12वीं के रिजल्ट के घोषित होने की सांकेतिक तारीख साफ हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजे (Rajasthan Board Class 12th Results 2022) कब जारी होंगे इस तारीख की घोषणा 23 मई 2022 के दिन हो जाएगी. यानी कुछ ही दिन में साफ हो जाएगा कि नतीजे (RBSE Class 12th Result 2022) किस दिन आएंगे. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (Board of Secondary Education, Rajasthan) द्वारा जल्द ही नतीजे घोषित किए जाएंगे. राजस्थान बोर्ड की तीनों स्ट्रीम्स आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स (RBSE Science, Arts & Commerce Results 2022) का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज होने के बाद देखा जा सकेगा.
एक साथ होंगे नतीजे जारी –
राजस्थान बोर्ड द्वारा इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की जा रही है पर ऐसा अनुमान है कि आरबीएसई बारहवीं के तीनों स्ट्रीम्स के नतीजे (RBSE Rajasthan Board Class 12th Results 2022) एक साथ घोषित किए जाएंगे.
रिलीज के बाद यहां देखें रिजल्ट -
राजस्थान बोर्ड द्वारा 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद इन वेबसाइट्स पर चेक किए जा सकेंगे. rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in
कैंडिडटे्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारी के लिए समय-समय पर ये वेबसाइट्स विजिट करते रहें.
इतने छात्रों को हैं रिजल्ट का इंतजार –
इस साल करीब दस लाख छात्रों ने राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी है. इसमें से 6 लाख के करीब छात्र आर्ट्स स्ट्रीम से और 2.5 लाख के करीब साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम से हैं. पिछले सालों का ट्रेंड देखें तो परीक्षा संपन्न होने के 60 दिनों के भीतर नतीजे आ जाते हैं. इस सूरत में मई के आखिरी हफ्ते या जून के पहले हफ्ते में रिजल्ट घोषित हो जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: