RBSE Rajasthan Board Class 5 & 8 Results To Declare Soon: राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) क्लास 5वीं और 8 वीं के नतीजे (RBSE Board Class 5 & 8 Results 2022) जल्द घोषित कर दिए जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने आरबीएसई बोर्ड की पांचवीं और आठवीं की परीक्षा (RBSE Board Class 5 & 8 Exams 2022) दी हो, वे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट देख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान बोर्ड द्वारा इन कक्षाओं का रिजल्ट (Rajasthan Board Class 5 & 8 Results 2022) 25 मई 2022 तक जारी किया जा सकता है. बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.


अभी खत्म नहीं हुई हैं परीक्षाएं –


बता दें कि राजस्थान बोर्ड क्लास 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं (RBSE Rajasthan Board Class 5 & 8 Exams 2022) अभी खत्म नहीं हुई हैं. लेकिन जिन विषयों के पेपर हो चुके हैं, उनकी कॉपियां चेक होकर अंक चढ़ाने का काम चल रहा है. बोर्ड जिस स्पीड से काम कर रहा है, रिजल्ट जल्दी आ सकता है. आरबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 17 मई तक चलेंगी.


इतने छात्रों ने दी है परीक्षा –


राजस्थान बोर्ड ने इस बार 10वीं और 12वीं कक्षा की तर्ज पर क्लास 5 और 8 के लिए भी बोर्ड जैसी परीक्षाएं ही आयोजित की हैं.


राजस्थान बोर्ड की पांचवीं और आठवीं की परीक्षा में इस बार कुल 25 लाख छात्रों ने भाग लिया है. पिछली बार महामारी के कारण एग्जाम कैंसिल कर दिए गए थे और बच्चों को दूसरे क्लास में प्रमोट कर दिया गया था. हालांकि इस बार एग्जाम होने से बच्चों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार रहेगा.


यह भी पढ़ें:


CUET 2022: कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन के बचे हैं इतने दिन, अभी तक हुए करीब 10 लाख रजिस्ट्रेशन, ये है लास्ट डेट 


Delhi Students Free Coaching: अब दिल्ली के 12वीं के छात्र मुफ्त में कर सकेंगे नीट और जेईई परीक्षाओं की तैयारी, जानिए - क्या है प्लान