RBSE Rajasthan Board Class 5 & 8 Results 2022 May Release Today: राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) क्लास 5वीं और 8वीं के नतीजे (RBSE Board Class 5 & 8 Results 2022) कब तक आएंगे, ये सवाल परीक्षा देने वाले हर छात्र के मन में चल रहा है. जहां बोर्ड ने इन दोनों ही कक्षाओं के नतीजों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे (Rajasthan Board Class 5 & 8 Results 2022) आज यानी 25 मई दिन बुधवार को जारी किए जा सकते हैं. बता दें कि आरबीएसई 5वीं और 8वीं के एग्जाम (RBSE Board Class 5 & 8 Exams 2022) 17 मई को संपन्न हुए हैं. तभी से छात्रों को नतीजों की प्रतीक्षा है, जो जल्द ही खत्म होने वाली है.


इन वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट –


राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं के नतीजे (RBSE Rajasthan Board Class 5 & 8 Results 2022) जारी होने के बाद, बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन अजमेर (RBSE Results 2022) की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किए जा सकेंगे. ऐसा करने के लिए इन दो वेबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है - rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in


इस आधार पर लग रही हैं अटकलें –


पिछले सालों का ट्रेंड देखें तो राजस्थान बोर्ड पांचवीं और आठवीं के नतीजे परीक्षा खत्म होने के 10 से 15 दिन के अंदर जारी हो जाते हैं. इस बार एग्जाम 17 मई तक चले थे. इस हिसाब से रिजल्ट आज से लेकर 27 मई तक कभी भी आ सकता है. पहले भी खबर यही थी कि रिजल्ट मई महीने के आखिरी हफ्ते में जारी होगा. जल्द ही 25 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो सकता है.


यह भी पढ़ें:


PSSSB Bharti 2022: पंजाब में एक्साइज और टैक्सेशन इंस्पेक्टर पदों पर निकली भर्ती, रखते हैं ये योग्यता तो इस तारीख के पहले करें अप्लाई 


UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की रिजल्‍ट डेट पर Latest Update क्या है, किस तारीख तक जारी हो सकता है पर‍िणाम? जानें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI