(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Board Exam 2022: गर्मी और लू के चलते 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा का समय बदला, जानिए नया शेड्यूल
राजस्थान में लू के कारण 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा का समय बदला गया है. 5वीं बोर्ड की परीक्षा सुबह 7.30 बजे से 10:00 बजे तक होगा तो वहीं, 8वीं बोर्ड की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 1 बजे तक होगा.
Rajasthan Board Exam: राजस्थान (Rajasthan) में इस समय लू का दौर चल रहा है. अधिकतर जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान कहक़ रहा हैं. ऐसी स्थिति में 16 अप्रैल से शुरू होने 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा देने वाले छोटे बच्चों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि उनके परीक्षा का समय बदल दिया गया है. परीक्षा का समय बदलने के लिए राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ पिछले कई दिनों से विरोध कर रहा था. इस विरोध के चलते बोर्ड को अपना आदेश लेना पड़ा और परीक्षा का समय बदल दिया गया.
यह हुआ है बदलाव
राजस्थान शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग ने 13 अप्रैल की शाम को आदेश जारी किया. पहले 8वीं कक्षा की परीक्षा जो 16 अप्रैल से शुरू होकर 27 अप्रैल तक चलेगी. इस परीक्षा का पहले समय दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे था जो अब 10.30 बजे से 1.30 बजे तक कर दिया गया है. साथ ही 5वीं बोर्ड की परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू होने वाली है जो भी 27 अप्रैल तक चलेंगे. इस कक्षा की परीक्षा का समय पहले 2 बजे से 4.30 बजे था जो अब सुबह 7.30 बजे से 10 बजे कर दिया गया है. इससे प्रदेश के 85 हजार 493 छात्र छात्राओं को राहत मिलेगी.
शिक्षकों ने उठाई थी मांग
संगठन से प्रदेश उपाध्यक्ष शेर सिंह चौहान से बताया कि प्रदेश में अप्रैल माह की शुरुआत से ही पारा 49 डिग्री के पार चल रहा है. ऐसे समय में विभाग ने कुछ दिन पूर्व 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षा का समय भरी दुपहरी में दे दिया था. इस परीक्षा का हमने विरोध करते हुए यह मांग किया कि स्कूल में बच्चे कैसे परीक्षा देने जाएंगे जब लू चल रही है. जिसका असर पुरे प्रदेश भर में हुआ सभी ने इसका विरोध शुरू किया इसके बाद विभाग ने आदेश जारी किया है.
यह भी पढ़ें-