Rajasthan Board Result: गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही जारी होंगे 12वीं बोर्ड के नतीजे, यहां देख सकते हैं अपना रिजल्ट
Rajasthan News: राजस्थान में 12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स अपनी परीक्षा के नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को अब नतीजे के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.
Udaipur News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education) गर्मी की छुट्टियों की घोषणा के बाद 12वीं बोर्ड के नतीजे प्रकाशित करेगा. सबसे पहले 12वीं बोर्ड के साइंस स्ट्रीम का परिणाम घोषित किया जाएगा. उनके परीक्षा के नतीजे 20 मई को जारी किए जाएंगे. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से परिणाम घोषित करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है. वहीं छात्र भी परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
राजस्थान में 17 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी. इसके एक महीने बाद 24 जून को फिर से स्कूल खुलेंगे. ऐसे में छुट्टियां घोषित होने के तीन दिन बाद ही 12वीं की साइंस स्ट्रीम का परिणाम घोषित हो जाएगा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से इसकी पुष्टि कर दी गई है. 12वीं साइंस के परिणाम को घोषित करने के बाद कॉमर्स, फिर आर्ट्स और इसके बाद 10वीं बोर्ड का परिणाम घोषित किया जाएगा.
9 मार्च को शुरू हुई थी बोर्ड परीक्षा
इधर, उदयपुर माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी आशा मांडावत से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसी सूचना आ रही है कि 20 मई को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे और इस परिणाम को देखने के लिए स्कूलों में जानकारी पहुंचा दी जाएगी. इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी छात्र अपना परिणाम देख सकते हैं. बता दें कि 12वीं की परीक्षा 9 मार्च को शुरू हुई थी और 12 अप्रैल को संपन्न हुई थी. 12वीं की परीक्षा 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने दी थी.
उधर, राज्य में 8वीं बोर्ड के छात्र अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं जिसके 8 मई को जारी होने के आसार हैं. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की गई है. 12वीं के साथ ही 10वीं की भी परीक्षाएं कराई गई थीं. दोनों परीक्षाओं में कुल 21 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था अभी 10वीं के भी नतीजे प्रकाशित नहीं किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: CM गहलोत का बड़ा हमला, पूछा- 'कहां लिखा है कि BJP को वोट देने वाला ही हिंदू होगा?'