Rajasthan Board Exams 2022: अगले हफ्ते से शुरू हो जाएंगी राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं, अच्छे अंक पाने हैं तो इन बातों का रखें खास ख्याल
Rajasthan Board Class 10th Exams 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं शुरू होने में केवल एक हफ्ते का समय बचा है. पेपर लिखते समय इन बातों का ध्यान रखेंगे तो अच्छे अंक मिलेंगे.
Rajasthan Board Exams 2022 Last Minute Preparation Tips: राजस्थान बोर्ड दसवीं की परीक्षा (Rajasthan Board Class 10th Exam 2022) शुरू होने में लगभग एक हफ्ते का समय बचा है. अगले हफ्ते यानी 31 मार्च से बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSER Exams 2022) दसवीं की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. अभी तक छात्र अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुके होंगे. हालांकि इस समय पर भी कुछ बातों का ख्याल रखकर परीक्षा में अच्छे अंक पाए जा सकते हैं. आज से राजस्थान बोर्ड बारहवीं की परीक्षाएं (Rajasthan Board Class 12th Exams 2022) भी शुरू हो गई हैं. दोनों ही क्लासेस की परीक्षाओं (Rajasthan Board Exams 2022) में पेपर लिखते समय अगर कुछ छोटी लेकिन जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए जो एग्जामिनर से अच्छे अंक मिल सकते हैं.
राजस्थान बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स –
- जहां तक हो सके अपनी बात को प्वॉइंटर्स में कहें, इससे अच्छा प्रभाव पड़ता है.
- अपनी बात के पक्ष में उदाहरण रखें और एग्जाम्पल के साथ अपने उत्तर को एक्सप्लेन करें.
- शब्द सीमा का विशेष ख्याल रखें और उससे कम या अधिक न लिखें. ज्यादा लिखने से ज्यादा अंक मिलेंगे ये भ्रम न पालें.
- बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक पाने में साफ और क्लियर उत्तर अहम भूमिका निभाते हैं. जितना भी आते है उसे दूर-दूर और साफ लिखें. लेकिन बेवजह कॉपी भरन के लिए पेज खाली न छोड़ें.
- स्केल से लाइनें खींचकर उत्तरों को या सेक्शन को डिवाइड कर सकते हैं.
- हेडिंग या सब हेड में ब्लैक पेन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- निबंध जैसे प्रश्नों में भी जितना हो सके सब-हेडिंग देते हुए अपनी बात कहें.
- पैराग्राफ चेंज करने का खास ख्याल रखें और सेंटेंस बहुत लंबे-लंबे न बनाएं.
- मैथ्स में स्टेप स्किप न करें और पूरे सवाल को स्टेप बाय स्टेप समझाते हुए हल करें.
- जिन विषयों में कैलकुलेशन या रफ वर्क ज्यादा हो उनमें कॉपी का बांए हाथ का पेज रफ वर्क के लिए रख लें या उसी पन्ने पर स्केल से अलग लाइन खींच दें और मोटा-मोटा रफ वर्क लिख दें. इसे बाद में काट दें.
- जहां संभव हो अधिक से अधिक डायग्राम, टेबल, ग्राफ बनाकर अपने उत्तरों को प्रभावशाली बनाएं.
- कॉपी में बहुत रंगों का इस्तेमाल न करें.
- डायग्राम्स की लेबलिंग जरूर करें. लेबलिंग के अलग से अंक होते हैं और बिना लेबल का चित्र अंक नहीं दिलाता ये ध्यान रखें.
- पेपर खत्म होने पर आखिर में एंड या समाप्त लिख दें और चाहें तो लाइन खींच दें.
- जहां रफ वर्क करें उसे साफ तौर पर मेंशन करें और अगर कोई उत्तर अगले पेज तक जा रहा है तो पिछले पेज पर इस बात का संकेत अंकित जरूर करें.
- ओवर-राइटिंग न करें. कुछ गलत हो जाए तो एक या अधिकतम दो लाइन से उसे काटकर फिर से लिखें.
- पेपर पढ़ने में समय दें और जो आता है पहले उसे हल करें.
- पेपर के समय को डिवाइड कर लें और हर सेक्शन को तय समय के अंदर ही खत्म करें ताकि पेपर छूटे नहीं.
- अंत में दस मिनट कॉपी पढ़ने के लिए जरूर बचाएं और किसी प्रकार की गलती की हो तो सुधार लें.
यह भी पढ़ें: