Rajasthan Board Exams 2022: आज से शुरू होंगी राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं, कोई समस्या होने पर इन नंबरों पर बोर्ड से करें संपर्क
Rajasthan Board Class 10th Exams 2022: आज से शुरू होंगी राजस्थान बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं. दस लाख से अधिक छात्र सख्त निगरानी के बीच देंगे परीक्षा.
Rajasthan Board Class 10th Exams 2022 To Begin Today: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की दसवीं की परीक्षाएं (Rajasthan Class 10th Exams 2022) आज से शुरू हो रही हैं. बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है और सेकेंडरी एग्जाम के दौरान नकल रोकने के लिए भी सख्त इंतजाम किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दस लाख से अधिक छात्र इस बार राजस्थान बोर्ड दसवीं की (Rajasthan Board Class 10th Exams 2022) परीक्षा देंगे. बोर्ड आरबीएसई दसवीं की परीक्षा (RBSE Rajasthan Class 10th Exams 2022) राज्य भर के 6068 विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित करेगा. दसवीं की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11.45 के बीच आयोजित की जाएगी.
इन हेल्पलाइन नंबर्स पर करें संपर्क –
परीक्षा में थोड़ा ही समय बाकी है. हालांकि अभी से लेकर बाकी परीक्षाओं के आयोजन तक अगर कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की समस्या आती है तो वह बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है. बोर्ड से इन नंबरों और ईमेल आईडी पर कॉन्टेक्ट किया जा सकता है - 0145--2632866, 2632867, 2632868 and on e-mail id -- ddexamfirst@gmail.com ये परीक्षा के दौरान हर समय उपलब्ध रहेगा. इसके साथ ही 21 कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं ताकि स्टूडेंट्स की समस्याएं जल्दी सुलझ सकें.
नकल रोकने के सख्त इंतजाम –
राजस्थान बोर्ड दसवीं की परीक्षा में नकल रोकने के लिए भी सख्त इंतजाम किए गए हैं. संवेदनशील सेंटर्स का चयन कर लिया गया है. सभी जिलों के एसपी से परीक्षा स्थल के दौरे का आग्रह किया गया है.
आज से शुरू हुई परीक्षाएं 26 अप्रैल तक चलेंगी. सबसे पहले इंग्लिश का पेपर होगा उसके बाद 05 अप्रैल और 12 अप्रैल को क्रमश: साइंस और मैथ्स का पेपर होगा.
यह भी पढ़ें: