Rajasthan Board Exams 2022: इस तारीख से होंगी राजस्थान बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं, कोविड गाइडलाइंस का होगा सख्ती से पालन
RBSE Class 10 & 12 Board Exam Dates 2022: राजस्थान बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं की आयोजन तिथि घोषित कर दी गई है. कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की जाएगी.
राजस्थान बोर्ड के स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हुआ और ये शंका भी की परीक्षाएं किस मोड में आयोजित होंगी. स्टेट गवर्नमेंट ने राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीख घोषित कर दी है. आरबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 03 मार्च 2022 से आयोजित की जाएंगी. ये जानकारी स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर बालुकी दास कल्ला ने दी. एक हाई लेवल मीटिंग में ये फैसला लिया गया.
परीक्षाओं के दौरान कोविड गाइडलाइंस का ठीक से पालन किया जाएगा लेकिन परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही आयोजित होंगी. इसके साथ परीक्षाओं को लेकर स्थिति साफ हो गई है.
ट्विटर के माध्यम से हुई घोषणा –
इस सूचना को लेकर की गई घोषणा ट्विटर के माध्यम से की गई. ‘प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के संचालन को लेकर सोमवार को शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय परीक्षा समिति की बैठक हुई. बोर्ड की परीक्षाएं 3 मार्च से कोविड दिशा-निर्देशों और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए आयोजित की जाएंगी," मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी.
प्रैक्टिकल एग्जाम्स की डेट भी आ चुकी है –
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल राजस्थान बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा में करीब बीस लाख स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे. क्लास 12 के प्रैक्टिकल एग्जाम्स की डेट पहले ही आ चुकी है और परीक्षा 17 जनवरी से शुरू हो जाएगी.
परीक्षा के लिए करीब छ हजार सेंटर बनाए गए हैं. इनमें से सेंसिटिव सेंटर्स और आंसरशीट कलेक्शन सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. परीक्षा के दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन होगा. मास्क और सेनिटाइजर के साथ ही एक केंद्र में कुल क्षमता से कम बच्चों को परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: