Rajasthan 12th Result Declared: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीनियर सेकेंडरी 2024 का परीक्षा परिणाम सोमवार (20 मई) को जारी हुआ. 12वीं की परीक्षा में इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारते हुए अपना दबदबा कायम रखा है. 12वीं में साइंस स्ट्रीम (विज्ञान संकाय) का कुल परिणाम 97.73 प्रतिशत रहा. साइंस स्ट्रीम में छात्रों का परिणाम 97.08 प्रतिशत रहा तो छात्राओं का परिणाम 98.90 फीसदी रहा. इसी तरह कॉमर्स स्ट्रीम (वाणिज्य संकाय) का कुल परीक्षा परिणाम 98.95 प्रतिशत रहा.
कॉमर्स स्ट्रीम में छात्रों का परिणाम 98.66 प्रतिशत रहा तो छात्राओं का परिणाम 99.51 प्रतिशत रहा. आर्ट्स स्ट्रीम (कला संकाय) में कुल परीक्षा परिणाम 96.88 प्रतिशत रहा. जिसमें छात्रों का परिणाम 95.80 फीसदी रहा जबकि छात्राओं का परिणाम 97.86 प्रतिशत रहा.
भरतपुर में भी छात्राओं ने मारी बाजी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं के तीनों संकाय के परीक्षा परिणाम में भरतपुर जिले में भी छात्राओं ने ही बाजी मारी है. साइंस स्ट्रीम का परीक्षा परिणाम कुल 97.2 प्रतिशत रहा. जिसमें से 99.25 प्रतिशत लड़कियां पास हुई और 96.31 प्रतिशत लड़के पास हुए. वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम का कुल रिजल्ट 99.2 प्रतिशत रहा. जिसमें से 100 प्रतिशत लड़कियां पास हुई. वहीँ 98.31 प्रतिशत लड़के पास हुए. बात करें आर्ट्स स्ट्रीम की तो इसका परीक्षा परिणाम कुल 97.29 प्रतिशत रहा. जिसमें से लड़कियां 98.41 प्रतिशत पास हुई वहीं 96.9 प्रतिशत लड़के पास हुए.
भरतपुर जिले में कॉमर्स स्ट्रीम में 204 में से 118 छात्र और 86 छात्राओं ने आवेदन किया था. इसमें से सभी आवेदक परीक्षा में शामिल हुए. 173 स्टूडेंट प्रथम श्रेणी, 28 स्टूडेंट द्वितीय श्रेणी और एक तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ. 202 स्टूडेंट पास हुए. आर्ट्स में 15 हजार 902 में से 7681 छात्र और 8221 छात्राओं ने आवेदन किया था. 15 हजार 711 में से 7552 छात्र और 8159 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई. प्रथम श्रेणी से 10789, द्वितीय श्रेणी से 4189 और तृतीय श्रेणी से 305 स्टूडेंट पास हुए.
इसी प्रकार साइंस स्ट्रीम में परीक्षा के लिए 6732 में से 5114 छात्र और 1618 छात्राओं ने आवेदन किया था. इसमें 6640 में से 5039 छात्र और 1601 छात्राओं ने परीक्षा दी. प्रथम श्रेणी से 5730, द्वितीय श्रेणी से 566, तृतीय श्रेणी से एक, 145 स्टूडेंट पास हुए. कुल 6442 स्टूडेंट पास हुए.
ये भी पढ़ें:
Jalore Weather: जालौर में भीषण गर्मी का कहर जारी, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश