Rajasthan Open Board Exam: राजस्थान में कल से शुरू होंगे ओपन बोर्ड के एग्जाम, 26 जून तक जारी रहेगी परीक्षा
राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तथा स्कूली परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अब बुधवार से ओपन बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी. उच्च माध्यमिक परीक्षाएं निर्धारित 25 मई से 26 जून तक जारी रहेंगी.
Rajasthan News: राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तथा स्कूली परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अब बुधवार से ओपन बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी. गर्मी की छुट्टियों में आयोजित होने वाली ओपन बोर्ड की माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 25 मई से शुरू होकर 26 जून तक जारी रहेंगी. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के सचिव ने परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया. इसके अनुसार ये परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होंगी. जिन कक्षाओं में प्रायोगिक परीक्षाएं होती हैं, उनकी प्रायोगिक परीक्षाएं भी इसी अवधि में होंगी.
ओपन बोर्ड के परीक्षार्थियों को मिलते हैं नौ अवसर
ओपन बोर्ड से परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को कुल नौ अवसर दिए जाते हैं. परीक्षार्थी एक बार में भी परीक्षा पास कर सकता है और एक-एक विषय को पास करके भी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर सकता है. ये परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाती हैं. पहली परीक्षा मार्च से मई की अवधि में और दूसरी परीक्षा अक्टूबर से दिसंबर की अवधि में आयोजित की जाती है.
शिक्षकों को मिलेगा उपार्जित अवकाश
जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र है, उन स्कूलों के शिक्षकों की जरूरत के हिसाब से शिक्षक के रूप में ड्यूटी लगाई जाएगी. यह ड्यूटी केंद्राधीक्षक तय करेंगे. जिन शिक्षकों की ड्यूटी होगी. उन्हें इस सेवा के बदले नियमानुसार उपार्जित अवकाश देय होगा.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI