Rajasthan Board RBSE 10th and 12th Exam 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेंगी. परीक्षाओं को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और जिला स्तर पर तैयारी की जा रही है. परीक्षाओं को कदाचार मुक्त आयोजित कराने के लिए सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है. 12वीं क्लास की परीक्षा 9 मार्च से शुरू होगी और 10वीं क्लास की परीक्षा का आगाज 16 मार्च से होगा. भरतपुर जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 250 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. राजस्थान बोर्ड की परीक्षा में लगभग 84 हजार 438 परीक्षार्थी भाग लेंगे.
भरतपुर जिले में एक भी नहीं अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र
12वीं क्लास के 42 हजार 352 परीक्षार्थी और 10वीं क्लास के 42 हजार 86 परीक्षार्थी राजस्थान बोर्ड की परीक्षा देंगे. इस बार भरतपुर जिले में अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र एक भी नहीं है. मात्र 4 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील माना गया है. संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी. बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन राजस्थान, अजमेर (Board of Secondary Education Rajasthan, Ajmer) भी मॉनिटरिंग करेगा.
नकल और धांधली रोकने के लिए शिक्षा विभाग की तैयारी
नकल और धांधली रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने सभी 250 परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराने का फैसला किया है. परीक्षा हॉल में गैर मौजूद परीक्षार्थी की टेबल पर राजस्थान बोर्ड की उत्तर पुस्तिका रखी जाएगी. परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद उत्तर पुस्तिका पर परीक्षार्थी का नाम और रोल नंबर लिखकर केंद्राधीक्षक रख लेंगे. परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका हासिल करने का आधा घंटा समय रहेगा. परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी.
राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 9 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेंगी
महात्मा गांधी प्रकोष्ठ स्कूल शिक्षा उपनिदेशक और अतिरिक्त भार डीईओ सेकंडरी प्रेम सिंह कुंतल ने बताया है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेंगी. परीक्षाओं को धांधली और नकल रहित कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस बार भरतपुर जिले में 8 नए परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं.| सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी. संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर नजर सीसीटीवी के माध्यम से रखी जाएगी. सीसीटीवी को अजमेर से जोड़ा जायेगा.