Rajasthan RBSE 12th Results 2022: बूंदी में साइंस में लड़कियों ने तो कॉर्मस में लड़कों ने मारी बाजी, रिजल्ट जारी
RBSE Rajasthan Board Class 12th Result Released: राजस्थान बोर्ड साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. बूंदी में इस साल भी बेटियों ने बाजी मारी है.
RBSE 12th Results 2022: अजमेर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सेकंडरी परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिया है. इस बार राजस्थान में साइंस के 96.53 व कॉमर्स में 97.53 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. उधर बूंदी में भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बेटियों ने बाजी मारी है. साइंस में छात्रा अर्चना सिंह ने 95.02 प्रतिशत अंक हासिल किए है. इसी तरह कॉमर्स में भव्य जैन 86. 8 प्रतिशत अंक हासिल किए है. जैसे ही रिजल्ट जारी हुआ तो छात्रों ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की साइट पर रिजल्ट देखा और रैंक घोषित होने के साथ ही खुशी जाहिर की. छात्र छात्राओं ने जमकर खुशियां बांटी एक दूसरे का मीठा मुंह करवाया.
शिक्षक दिनेश कपूर ने बताया कि जिले में साइंस में शहर की देवपुरा निवासी अर्चना सिंह को 95% अंक मिले है. इसी तरह अंजलि शर्मा 89 प्रतिशत, भूमि शर्मा 86.4% सलोनी शर्मा 84% आकांक्षा बृजवासी 82% रही है. शिक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि कॉमर्स मैं भव्य जैन ने 86 . 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. इसी तरह भविष्का 79. 20%, हिमांशु जैन 78, हातिम बोहरा 76 प्रतिशत अंक के साथ जिले में अव्वल रहे.
साइंस टॉपर अर्चना सिंह ने कही ये बात
जिले में साइंस में टॉपर रहने वाली अर्चना सिंह ने बताया कि परिवार में सीमित संसाधन होने के बावजूद भी उसने मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई की. माता पिता ने भी उनका भरपूर सहयोग किया और वह अपने रिजल्ट का श्रेय अपने गुरुजनों और माता पिता को दिया है. अर्चना सिंह ने बताया कि वह आगे जाकर डॉक्टर बनना चाहती है और अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहती है. उधर पिता चैन सिंह तंवर ने कहा कि बेटी अर्चना सिंह दिन रात मेहनत करती थी और दिन भर पढ़ाई की बातें करती थी. मेहनत और लगन से आज वह जिले में टॉप हुई है परिवार जन काफी कुछ है.
लड़कियां फिर लड़कों से आगे
बूंदी में लड़कियों ने इस साल भी शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया. साइंस में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 95 रहा, जबकि लड़कों का 90.97 प्रतिशत रहा. कॉमर्स में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 98.70 और लड़कों का पासिंग प्रतिशत 92.93 फीसदी है. बता दे कि पिछले वर्ष कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हुए थे. राज्य सरकार की ओर से तय किए गए फार्मूले के आधार पर प्रमोट कर रिजल्ट घोषित किया गया. इस बार एग्जाम हुए है और ऐसे में परीक्षा के बाद रिजल्ट तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें-