Rajasthan: कोटा के सरकारी स्कूल के छात्रों ने किया में कमाल, मजदूर के बेटी ने 12वीं में हासिल किए 95.20 फीसदी नंबर
Rajasthan Board 12th Results: राजस्थान के कोटा जिले की रहने वाली कृष्णा नागर ने कला वर्ग में 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. कृष्णा के रिजल्ट से परिजनों में खुशी की लहर है.
Rajasthan 12th Board Results 2024: राजस्थान के कोटा (Kota) में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरदा में सुख सुविधाओं से वंचित होने के बाद भी स्कूल की छात्रा कृष्णा नागर ने कला वर्ग में 95.20 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी सफलता का परचम लहराया है. कृष्णा के पिता चंद्र प्रकाश गरीब परिवार से हैं, जिनकी चार लड़कियों में से कृष्णा दूसरे नंबर पर है. कृष्णा के माता-पिता दोनों मजदूरी करते हैं. कृष्णा ने शुरू से ही राउमावि बोरदा सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं. कृष्णा के रिजल्ट से गांव में खुशी की लहर है और घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
12वीं आर्ट फैकल्टी का रिजल्ट बेहतरीन रहने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मेदगंज में जश्न का माहौल दिखा. बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यालय परिसर में शिक्षक, अभिभावक और स्टूडेंट्स एक हो गए और स्कूल टीचर और अभिभावकों ने स्टूडेंट्स को फूल-माला पहनकर एक दूसरे को मिठाई खिलाई. ढोल की थाप पर नाचते गाते स्टूडेंट्स ने गुलाल उड़ाते हुए स्थानीय विद्यालय के बेहतरीन परीक्षा परिणाम को उत्सव के रूप में मनाया.
सरकारी स्कूल के सभी स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मेदगंज के प्रिंसिपल डॉक्टर आजाद सिंह ने बताया कि निश्चित कार्य योजना पर काम किया गया और परिणाम स्वरुप सभी शिक्षकों से मिले सकारात्मक सहयोग से विद्यालय का परिणाम गुणात्मकता के साथ-साथ शत प्रतिशत रहा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मेदगंज से इस वर्ष 12वीं कक्षा में 14 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे और सभी 14 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं.
कोटा स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय का साइंस फैकल्टी का रिजल्ट बेहतर रहा. स्कूल के प्रिंसिपल महेश शर्मा ने बताया कि छात्र लखन लोधा ने 98.20 प्रतिशत अंक लाकर क्षेत्र में स्कूल का गौरव बढ़ाया है. वहीं स्कूल के नौ छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाकर अपने माता-पिता, समाज और स्कूल का गौरव बढ़ाया है.