Rajasthan Board Exams 2022: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर इतिहास रचने जा रहा है राजस्थान, आज तक किसी बोर्ड ने नहीं किया ऐसा
Rajasthan Board Exams 2022: राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं में इस बार कुछ ऐसा होने जा रहा है जो आज तक नहीं हुआ. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
Rajasthan Board Exams 2022 New Trend: राजस्थान (Rajasthan) में भीषण गर्मी का दौर जारी है. ऐसे में शिक्षा विभाग (Rajasthan Education Department) ने पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं (Rajasthan Class 5 & 8 Exams 2022) को लेकर एक अहम फैसला लिया है. राजस्थान शिक्षा विभाग 17 अप्रैल को राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में परीक्षा आयोजन के तहत इतिहास रचने जा रहा है. प्रदेश में पहली बार रविवार को बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसी कारण 17 अप्रैल रविवार को आठवीं बोर्ड की गणित की परीक्षा आयोजित की जा रही है. 1 मई, रविवार को हिंदी की परीक्षा होगी, वहीं 8 मई को रविवार के दिन पांचवीं बोर्ड के स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे.
परीक्षा तारीखों में हो रहा था टकराव -
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के दौरान तारीखों मे टकराव होने के चलते 8वीं और 5वीं की बोर्ड परीक्षा रविवार के दिन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. रविवार को छुट्टी के दिन परीक्षार्थी परीक्षा देंगे क्योंकि पिछले दिनों परीक्षा के समय में बदलाव हुआ है.
और बढ़ेगी गर्मी -
राजस्थान में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई है. भीषण गर्मी के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में राजस्थान में तापमान 45-48 डिग्री के पार जा सकता है. इस वजह से भी परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है.
शिक्षा मंत्री से की थी प्रार्थना -
भीषण गर्मी को देखते हुए अभिभावकों और शिक्षकों को बच्चों की तबीयत बिगड़ने का डर बना हुआ था. अभिभावकों और शिक्षकों ने आठवीं और पांचवीं बोर्ड परीक्षाओं का समय बदलने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री से मुलाकात की थी. इसके बाद बोर्ड परीक्षाओं का समय बदला गया था.
यह भी पढ़ें: