Rajasthan News: राजस्थान में स्वास्थ्य के क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अब तकनीकी सुविधाएं भी विकसित होती जा रही हैं. इसी कड़ी में अब उदयपुर (Udaipur) में 20 लाख रुपये तक के खर्च वाले ब्रेन ट्यूमर का इलाज भी निशुल्क होगा. साथ ही ये इलाज बिना चीर-फाड़ के होगा. अब तक यह तकनीक केवल जयपुर में ही थी. खास बात यह है कि इस नई तकनीक से अब तक चार मरीजों का इलाज भी गया है. उदयपुर के रविंद्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज ने संचालित राजकीय महाराणा भूपाल चिकित्सालय (सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक) में अब ब्रेन ट्यूमर का यह इलाज होगा.


उदयपुर के सुपर स्पेशलिटी में पहली बार न्यूरो इंटरवेंशन तकनीति से उपचार हो रहा है. इसमें बिना चीर फाड़ किए ब्रेन ट्यूमर और सबड्यूरल हेमटोमा से ग्रस्त रोगियों का इलाज होगा. इसकी वजह से अब उदयपुर का यह हॉस्पिटल प्रदेश के उन चुनिंदा हॉस्पिटल में शामिल हो गया है, जहां ब्रेन स्टॉक, स्टिनोसिसी, रक्तवहिनियों के गुच्छे जैसी बीमारियों का आधुनिक तकनीक से निशुल्क उपचार हो रहा है. फिलहाल यह सुविधा जोधपुर और बीकानेर में भी है, लेकिन विषय विशेषज्ञों की कमी के कारण जयपुर के अलावा यह इलाज कहीं और नहीं हो पा रहा है. 


पहले दिन चार मरीजों का हुआ इलाज 
बता दें उदयपुर में न्यूरो इंटरवेंशन की शुरुआत स्विट्जरलैंड के डॉक्टर शाकिर हुसैन हाकिम ने की. इन्होंने शुक्रवार (3 मई) को पहले दिन चार मरीजों का इलाज किया. शाकिर हुसैन उदयपुर के ही रविंद्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज से पास आउट हैं. इन्होंने अब तक 25 साल में इन पद्धतियों से लाखों लोगों का इलाज कर उनकी जिंदगियां बचाई है.


वहीं अब कॉलेज के सहायक आचार्य डॉ केजी लौधा भी स्विट्जरलैंड से डेढ़ साल में सीखकर डिग्री लेकर वापस लौटे हैं. अब वह भी उदयपुर में ही सेवाएं देंगे. हॉस्पिटल के प्रिंसिपल विपिन माथुर ने बताया अब उदयपुर में इस इलाज से कई लोगों को फायदा मिलेगा. 



ये भी पढ़ें: Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजसमंद से BJP और कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव में कितने रुपये खर्च किए?, जानें- पूरा हिसाब