Rajasthan News Highlights: बजट 2023 से पहले राजस्थान में 75 IPS अफसरों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट
Rajasthan Breaking News Highlights: राजस्थान से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
10 हजार रुपये का इनामी बदमाश मैम्बर सिंह को धौलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मैम्बर सिंह 21 साल से हत्या के मुकदमे में फरार चल रहा था.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा, 'भौतिक समृद्धि जीवन में आनंद नहीं लाती। जनजातीय समाज के लोग धरती के बिछौने पर आसमान की चादर ओढ़ आनंद व मस्ती से जीवन जीते हैं. इंदौर के लालबाग में आयोजित 'जनजातीय गौरव' कार्यक्रम सहभागिता की.'
बारां में पशु-पक्षियों के लिए हाईटेक अस्पताल बनाया गया है. श्री महावीर नि:शुल्क पशु-पक्षी हॉस्पिटल और मोबाइल ट्रॉमा सेंटर में जानवरों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा.
शेरों का कुनबा बढ़ाने के मकसद से वैलेंटाइन डे पर जयपुर की शेरनी तारा के लिए जोधपुर का शेर GS 351 किलोमीटर का सफर तय कर के आया. फिलहाल, उसे 21 दिन के लिए क्वॉरंटाइन किया गया है. इसके बाद दोनों को साथ में लायन सफारी में रखा जाएगा.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर लिखा, 'महाराष्ट्र के दौरे में शिर्डी के साईं बाबा के दर्शन का सौभाग्य संयोग बना. यहां आकर जनता जनार्दन में एकता, भाईचारे और सेवा की वह अनुभूति महसूस होती है, जो साईं बाबा के जीवन का मूल सार रहा.'
सतीश पूनियां ने बाड़मेर के सरकारी स्कूल की एक छात्रा का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'बाड़मेर जिले के एक विद्यालय में पढ़ने वाली बिटिया जिस तरह के चौके-छक्के मार रही है,अद्भुत स्ट्रोक प्ले है. यदि इन्हें सही ट्रैनिंग मिले तो यह अवश्य एक दिन यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम में होगी. हमें ग्रामीण क्षेत्रों के टैलेंट को बड़े पटल पर ले जाना होगा.'
गिरते भूजल स्तर की वजह से सिंचाई की समस्या का समाधान निकालते हुए राजस्थान सरकार ने एक योजना निकाली. पहले खेतों में तालाब बनवाने के लिए किसानों को 90 हजार रुपये दिए जाते थे. ये अनुदान राशि बढ़ाकर 1 लाख 10 हजार रुपये कर दी गई है.
पब्लिक के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को सोमवार से खोल दिया गया है और पहले दिन ही हाईवे पर एक बड़े हादसे की खबर है. दिल्ली नंबर प्लेट की एक गाड़ी की दूसरे कार से टक्कर हो गई. हासदा इतना भीषण था कि कार पलटने के बाद डिवाइडर पर लगे पेड़-पौधो में जा घुसी. जानकारी के अनुसार, घायलों को दौसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विधानसभा सदन के प्रश्नकाल में जब सीएम अशोक गहलोत के मंत्रियों द्वारा पूछे गए एक सवाल को सीपी जोशी ने स्थगित कर दिया और मंत्रियों को हिदायत दी कि सदन को गंभीरता से लें. सवाल रायसेन विधानसभा क्षेत्र में पक्के खालों के निर्माण से जुड़ा था, लेकिन जवाब केवल गंग नहर परियोजना का मिला. इसके बाद सीपी जोशी ने सवाल दोहराते हुए उसे विस्तार से समझाया और कहा कि वह डिटेल में जवाब की अपेक्षा करते हैं. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सवाल स्थगित करते हुए बाद में जवाब देने के लिए कहा.
नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सोमवार को उन्होंने लोक सभा में केंद्र सरकार के सामने फिर ये मांग रखी कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिया जाए. साथ ही कहा कि केंद्र इसमें राजनीति न करे और राजस्थान के 13 जिलों में अत्यंत महत्पूर्ण योजना के तहत विशेष पैकेज देकर राष्ट्रीय परियोजना घोषित करे.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भावुक हो गए. गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल मनोनीत करने पर सभी विधायकों ने टेबल बजाकर उन्हें सम्मान दिया.
बाड़मेर में टंकी में गिरने से भाई और बहन की मौत हो गई. दोनों बहन भाई कल शाम खेलने के दौरान टंकी में गिर गए थे.
राजस्थान में ईआरसीपी को लेकर सियासत गर्म हो गई है. सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि जब मोदी है तो मुमकिन है तो फिर ईआरसीपी मुमकिन क्यों नहीं है.
प्राइवेट अस्पताल राज्य सरकार के राइट टू हेल्थ विधेयक का विरोध कर रहे हैं. सरकार के साथ उनकी बातचीत नाकाम हो चुकी है. बड़ी बात यह है कि इस आंदोलन में प्राइवेट अस्पतालों को सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों का भी साथ मिल गया है.
गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि असम के राज्यपाल के रूप में गुलाब चंद कटारिया जैसे नेता का चुनाव करने के लिए मैं प्रधानमंत्री का आभार जताती हूं. मुझे नहीं लगता है कि राजस्थान में उनके जितना राजनीतिक अनुभव वाला कोई व्यक्ति अभी है.
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक उदयपुर में शादी रचाने वाले हैं. इससे पहले हार्दिक औऱ नताशा 31 मई 2020 को दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी.
भीलवाड़ा में सर्जिकल आइटम बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. मिली जानकारी के अनुसार हादसे में करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया है. सुबह चार बजे लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की 5 गाड़ियां लगी हैं.
कोटा के एमबीएस अस्पताल में रविवार को एक अनूठी शादी हुई. एमबीएस अस्पताल में भर्ती एक दुल्हन से शादी करने के लिए दूल्हा बारात लेकर पहुंचा. परिजनों की मौजूदगी में दोनों का विवाह हुआ. इस शादी के गवाह अस्पताल के कॉटेज वार्ड में भर्ती मरीज और दोनों के परिजन बने.
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने विश्व रेडियो दिवस के मौके पर कहा कि, "विश्व रेडियो दिवस पर सभी रेडियो श्रोताओं और रेडियो प्रसारण में कार्यरत लोगों को बधाई. रेडियो लोगों को सूचना और मनोरंजन के एक सरल माध्यम के रूप में सालों से कनेक्ट कर रहा है. यह देश भर में सूचना का एक महत्वपूर्ण स्रोत बना हुआ है."
राजस्थान में प्राइवेट अस्पतालों ने कहा है कि वे रविवार से राज्य सरकार की किसी भी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कैशलेश इलाज नहीं करेंगे. दरअसल, प्राइवेट अस्पताल राज्य सरकार के राइट टू हेल्थ विधेयक का विरोध कर रहे हैं.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता सेनानी, कवि, विचारक एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सरोजिनी नायडू की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी. नारी मुक्ति में उनका योगदान, उनका अदम्य साहस सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा.
सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा कि पिछले 15 दिनों में प्रधानमंत्री दूसरी बार राजस्थान आए, मगर ERCP को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया. ERCP 13 जिलों के लिए संजीवनी है और लाखों लोगों की समृद्धि का सवाल है. इसको राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने से बचना ठीक नहीं है.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि गुलाब चंद कटारिया जैसे अनुभवी व्यक्ति को असम का राज्यपाल चुनने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देती हूं. मुझे नहीं लगता कि राजस्थान में अभी उनके जैसा अनुभवी कोई नेता है.
बैकग्राउंड
Rajasthan News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को दौसा (Dausa) दौरे पर बिना नाम लिए राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं पीएम के भाषण के बाद अब सीएम गहलोत ने ट्वीट कर राजस्थान सरकार के बजट को लेकर जानकारियां साझा की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आपने अच्छा अवसर गंवा दिया. सीएम गहलोत ने पीएम पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव से पहले किए गए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना (ERCP) दर्जा दे देते तो जनता आपका स्वागत करती. सीएम ने कहा कि दौसा जिला पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के 13 जिलों में शामिल है फिर भी मैंने इस बजट में ERCP के लिए 13 हजार करोड़ का प्रावधान किया है.
हर किसी स्टूडेंट का सपना होता है कि वो आईआईटी कैंपस में पढ़ने जाए. लेकिन आईआईटी कैंपस तक पहुंचने का सफर काफी कठिन होता है. कुछ एक स्टूडेंट ही वहां तक पहुंच पाते हैं. लेकिन आईआईटी कैंपस को अंदर से एक बार देखने का सपना पूरा करने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट और आम लोगों के लिए जोधपुर आईआईटी ने आज अपने द्वार खोल दिए हैं. साथ ही आईआईटी की तरफ से कैंपस में पहुंचे आमजन और छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया.
अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने शुक्रवार को पेश बजट (Rajasthan Budget 2023) में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) का कवर 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने की घोषणा की थी.वहीं प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों ने कहा है कि वे रविवार से राज्य सरकार की किसी भी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कैशलेश इलाज नहीं करेंगे. दसअसल प्राइवेट अस्पताल राज्य सरकार के राइट टू हेल्थ विधेयक का विरोध कर रहे हैं.सरकार के साथ उनकी बातचीत नाकाम हो चुकी है. बड़ी बात यह है कि इस आंदोलन में प्राइवेट अस्पतालों को सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों का भी साथ मिल गया है.
राजस्थान में फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में ही मार्च जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है. राज्य में तेज धूप की वजह से दिन में गर्मी सताने लगी है. पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है और अधिकतम तापमान भी बढ़ा है. वहीं 13-14 फरवरी से मौसम बदलने के आसार हैं और सर्द हवाएं चल सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -