Jodhpur News Today: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी पाली सेकेंड यूनिट ने भ्रष्टाचार और रिश्वतोखोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की. एसीबी ने सोमवार (1 जुलाई) को जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के खांडा फलसा पुलिस थाने में तैनात दो कांस्टेबल को परिवादी से मदद के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार दोनों आरोपी कांस्टेबल जयमल राम और नरेंद्र कुमार खांडा फलसा पुलिस थाने में तैनात हैं. दोनों आरोपी ने परिवादी से एक मामले में मदद के नाम पर 25 हजार रुपये के रिश्वत की मांग की. शिकायत के बाद दोनों आरोपियों को एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
पीड़ित ने एसीबी में की थी शिकायत
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉक्टर रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की पाली सेकेंड यूनिट को परिवादी द्वारा एक शिकायत इस आशय में दी गई थी.
मुकदमे में मदद करने की एवज में खांडा फलसा पुलिस थाने में दर्ज मामले के जांच अधिकारी देउ उपनिरीक्षक के नाम पर आरोपी कांस्टेबल जयमल राम और नरेंद्र कुमार परिवादी से 25000 रुपये की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहे थे.
जांच अधिकारी की भूमिका की होगी जांच
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को मिली शिकायत पर ACB जोधपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक हरेंद्र महावर के सुपरविजन में कार्रवाई की. एसीबी पाली सेकेंड यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खिंव सिंह के नेतृत्व में आज टीम ने ट्रैप बिछाया.
जिसके बाद जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के खाना फलसा पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल जयमल राम और नरेंद्र कुमार को परिवादी से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. मामले में मदद के नाम पर रिश्वत लिए जाने को लेकर जांच अधिकारी देउ उप निरीक्षक पुलिस थाना फलसा की भूमिका की जांच की जा रही है.
आरोपियों के ठिकानों पर दबिश
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है. एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.
एसीबी के महानिदेश ने की ये अपील
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने लोगों से अपील की है कि एसीबी की टोल-फ्री हैल्पलाईन नंबर 1084 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 94135-02834 पर 24X7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत करने को कहा है, जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि एसीबी आपके वैध कार्य को पूरा करवाने में पूरी मदद करेगी.
ये भी पढ़ें: 'पेपर लीक पर डोटासरा को बोलने का अधिकार नहीं क्योंकि...', मंत्री जोराराम कुमावत ने बोला हमला