Rajasthan: बूंदी में ससुरालवालों को नशीला पदार्थ खिलाकर मोटरसाइकिल से भागी दुल्हन, मामला दर्ज
Bundi News: बूंदी में नई नवेली दुल्हन ने ससुराल वालों को कथित तौर पर खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया और घर से फरार हो गई पुलिस केस दर्ज कर फरार दुल्हन की तलाश कर रही है.
![Rajasthan: बूंदी में ससुरालवालों को नशीला पदार्थ खिलाकर मोटरसाइकिल से भागी दुल्हन, मामला दर्ज Rajasthan Bride absconded after feeding drugs to in laws in Bundi Police registered case Rajasthan: बूंदी में ससुरालवालों को नशीला पदार्थ खिलाकर मोटरसाइकिल से भागी दुल्हन, मामला दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/10/eed96166ae41c472793b6e323357cbc3172597295930325_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले में एक नवविवाहित दुल्हन ने ससुरालवालों को कथित तौर पर खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया और घर से फरार हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि गुरुवार (12 सितंबर) की रात धरघाडी गांव में मंजूबाई (24) ने ससुरालवालों के लिए खाना बनाया और उसमें कुछ मिला दिया, जिसे खाने के बाद जब परिवार के सभी लोग बेहोश हो गए तभी वह भाग गई.
पुलिस के अनुसार, परिजनों के रिश्तेदारों ने उन्हें घर के अंदर बेहोश पाया, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल अब वो खतरे से बाहर हैं. इनमें छह साल का एक बच्चा भी शामिल है. दबलाना पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र यादव ने बताया कि दुर्गाशंकर गुर्जर (24) की शादी 23 अगस्त को 'नाता प्रथा' के तहत मंजूबाई से हुई थी.
मोटरसाइकिल से भागी दुल्हन
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, 'नाता प्रथा' के तहत राजस्थान के कुछ हिस्सों और मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात के आसपास के क्षेत्रों में कुछ समुदायों में लड़कियों को कथित तौर पर स्टाम्प पेपर पर या अन्य तरीके से विवाह के नाम पर बेचा जाता है. हालांकि, इसकी कोई कानूनी मान्यता नहीं होती है. महेंद्र यादव ने बताया कि ससुराल वालों के बेहोश हो जाने के बाद मंजूबाई वहां खड़ी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से भाग गई.
एएसआई ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि वह घर से कोई नकदी या कीमती सामान लेकर गई है या नहीं, क्योंकि परिवार के सदस्य अभी भी बेहोश हैं और उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है और मंजूबाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)