Rajasthan Bharartpur Dowry Case: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharartpur) जिले में दहेज (Dowry) की मांग पूरी नीं हुई तो दूल्हा पक्ष के लोग इतने नाराज हो गए कि बारात लेकर ही नहीं गए. शहर के एक मैरिज होम में रात 2 बजे तक दुल्हन और उसका परिवार बारात का इंतजार करते रहे लेकिन बारात नहीं आई. शादी की खुशियां आंसुओं में बदल गई, दुल्हन और उसकी मां के आंसू बहने लगे. लड़की के पिता और भाई दूल्हे हो बुलाने और मनाने के लिए गिड़गिड़ाते रहे लेकिन दहेज के लोभी लड़के के पिता ने 11 लाख रुपए की मांग करते हुए बारात लाने की शर्त लगा दी.
लड़की के पिता ने दर्ज कराई शिकायत
इस बीच मैरिज होम में सजी-धजी दुल्हन दूल्हे के इंतजार में बैठी रही. बैंड बाजे वालों के अलावा पंडित भी फेरों का इंतजार करते रहे. इंतजार के बाद भी जब दूल्हे के पिता से बात नहीं बनी तो लड़की के पिता ने मथुरा गेट पुलिस थाने में दहेज मांगने की शिकायत लड़का और उसके पिता के खिलाफ दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
11 लाख दहेज की मांग
मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित एसटीसी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी पुलिस कांस्टेबल महेश चंद की पुत्री खुशबू का विवाह प्रिंस नगर निवासी कुशल कुमार के साथ तय हुआ था. एक मैरिज होम में विगत रात शादी होनी थी. शादी के लिए लड़की दूल्हे का इंतजार करती रही लेकिन रात 2 बजे तक बारात नहीं आई. लड़का और उसका पिता दहेज में 11 लाख रुपए लेकर ही शादी करने की मांग पर अड़े रहे. फिलहाल, मामला पुलिस तक पहुंच चुका है और जांच भी शुरू हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: