Rajasthan ने बेरोजगारी के तोड़े रिकॉर्ड, देश में पहला स्थान, जानें- अन्य राज्यों का हाल
Rajasthan News: राजस्थान में पहली बार बेरोजगारी का आंकड़ा 30 प्रतिशत के पार हुआ है. फरवरी 2016 में राजस्थान में बेरोजगारी दर 3.8 प्रतिशत थी जो फरवरी 2022 में 32.3 प्रतिशत हो गई है.
Unemployment in Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) सियासी उठापठक और लगातार बढ़ते क्राइम को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है लोकिन ये राज्य अब रोजगार (Employment) में भी पिछड़ गया है. फरवरी में गैर-सरकारी संस्था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के की तरफ से जारी आकड़ों के अनुसार प्रदेश में 32.3 प्रतिशत बेरोजगारी (Unemployment) हो गई है. यही नहीं देश में भी बेरोजगारी दर 8 प्रतिशत है, तो प्रदेश में पहली बार ये 32.3 प्रतिशत पर पहुंची है. ये जनवरी से 13 प्रतिशत ज्यादा है तो देश से 4 गुना. जनवरी में 18.9 प्रतिशत बेरोजगारी दर थी.
2016 से बढ़ी 30 प्रतिशत बेरोजगारी
सीएमआईई ने वर्ष 2016 से फरवरी 2022 तक के देशभर के राज्यों की बेरोजगारी रिपोर्ट जारी की है. राजस्थान में पहली बार बेरोजगारी का आंकड़ा 30 प्रतिशत के पार हुआ है. फरवरी 2016 में राजस्थान में बेरोजगारी दर 3.8 प्रतिशत थी जो फरवरी 2022 में 32.3 प्रतिशत हो गई. बड़ी बात ये है कि राजस्थान में पहली बार बेरोजगारी दर 30 प्रतिशत से ज्यादा पहुंची है.
ये हैं टॉप 5 बेरोजगार राज्य
जारी सूची के अनुसार राजस्थान के बाद हरियाणा 31 प्रतिशत बेरोजगारी के साथ दूसरे स्थान पर है. इसके बाद झारखंड 15 प्रतिशत, बिहार 14 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 13.2 प्रतिशत बेरोजगारी है.
टॉप 5 जिनमें सबसे कम बेरोजगारी
देश में सबसे कम बेरोजगारी ओडिशा में सिर्फ 1 प्रतिशत है. इसके बाद मेघालय में 1.4 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 1.7 प्रतिशत, कर्नाटक में 2 प्रतिशत, गुजरात में 2.5 प्रतिशत बेरोजगारी है.
राजस्थान में बेरोजगारी के कारण
जानकारों का कहना है कि बेरोजगारी दर बढ़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण परीक्षा में अनियमितता है. हाल में रीट लेवल-2 परीक्षा निरस्त हुई तो 16,500 पदों पर भर्ती रुक गई. आरएएस 988 के लिए 27 अक्टूबर 2021 को हुई प्री रिजल्ट भी रद्द हो गया.
बंधी है उम्मीद
हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा की है. इसमें सरकार ने सरकारी विभागों में 1 लाख पदों पर भर्तियां करने की घोषणा की है. सीआईएसएफ की तर्ज पर राजस्थान इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (आरआईएसएफ) का गठन होगा. 2 हजार सुरक्षाकर्मियों की भर्ती होगी. कर्मचारी चयन बोर्ड ने 10 माह में करीब 20 हजार पदों पर होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. इन्हीं प्रयासों से उम्मीद है कि राजस्थान में बेरोजगारी दर कम होगी.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan News: हैरान करने वाला है इन दिव्यांग खिलाड़ियों का संघर्ष, देश के लिए जीते मेडल