Jodhpur: पीछे पड़े पालतू कुत्ते तो डरकर भागे भाई-बहन..., ट्रेन से कटकर दोनों की दर्दनाक मौत
Rajasthan News: जोधपुर में दो रिश्तेदार भाई-बहन स्कूल से घर वापस लौट रहे थे, तभी कुछ पालतू कुत्ते उनके पीछे लग गए. कुत्तों से बचने के लिए दोनों भागने लगे और मालगाड़ी की चपेट में आ गए.
Jodhpur Train Accident: जोधपुर बनाड़ कैंट रेलवे स्टेशन से पहले बनाड़ रोड पर बने रेलवे ट्रैक के अस्थाई रास्ते से दो भाई-बहन स्कूल से घर लौट रहे थे. इस दौरान कुछ पालतू कुत्ते उनके पीछे पड़ गए. जिससे वह घबरा गए और रेलवे ट्रैक की ओर भागे. तभी ट्रैक पर तेज रफ्तार से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा जोधपुर के माता थाना पुलिस थाना क्षेत्र का है. इस हादसे की जानकारी पर डीपीसी अमृता दुहन और एडीसीपी नाजिम अली सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के एडीसीपी नाजिम अली ने बताया कि अनन्या और युवराज सिंह रिश्ते में भाई बहन थे. दोनों बनाड़ के गणेशपुरा के रहने वाले थे. दोनो बनाड़ क्षेत्र की आर्मी चिल्ड्रन एकेडमी में पांचवी और सातवीं क्लास में पढ़ते थे. दोनों अपने तीन अन्य और साथियों के साथ स्कूल से लौट रहे थे. रास्ते में कुछ पालतू कुत्ते उसके पीछे पड़ गए. डरकर बच्चे भागने लगे. भागते भागते दो बच्चे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए. इस दौरान अनन्या और युवराज मालगाड़ी की चपेट में आ गए. इनके अन्य साथियों ने घरवालों को सूचना दी. हादसा होते ही आसपास के लोग वहां इकट्ठा होने लग गए.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
रेलवे ट्रैक के पास शव को देखकर परिवार के लोग चीख-चीख कर रोने लगे. अनन्या के पिता प्रेम सिंह का रो-रो कर बुरी हालत हो गई है. प्रेम सिंह ने आरोप लगाया कि रेलवे ट्रैक के पास ओमप्रकाश राठी का घर है. जहां पर चार-पांच पालतू कुत्ते हैं. उन कुत्तों को बच्चों के पीछे दौड़ाया गया, जिसके कारण मेरे बच्चों की जान चली गई. जैसे-जैसे घटना की जानकारी मिलने लगी वैसे-वैसे रिश्तेदार और मौके पर आसपास के क्षेत्र के लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. युवराज के पिता मदन सिंह की भी सूचना मिलने के बाद रो-रो कर बुरी हालत हैं.
कुत्ते के मालिक पर कार्यवाई की मांग
मौके पर मौजूदा भीड़ ने बताया कि मुख्य सड़क और कॉलोनी के बीच रेलवे ट्रैक है. इस पर किसी तरह का 2 किलोमीटर तक कोई क्रॉसिंग नहीं है. अस्थाई क्रॉसिंग से बच्चे रेलवे ट्रैक को क्रॉस करने के लिए निकल रहे थे. लोगों ने आरोप लगाया कि इस दौरान रेलवे ट्रैक के पास स्थित ओमप्रकाश राठी के मकान में उनके चार से पांच पालतू कुत्ते थे, जो बच्चों के पीछे भागे. लोग आक्रोशित होने लगे. इस दौरान मौके पर पुलिस का जाब्ता लगाया गया. लोगों ने कहा कि कुत्ते के मालिक के ऊपर कार्रवाई की जाए. उसके बाद ही शव को उठाएंगे. इस दौरान नगर निगम के डॉग कैचर टीम को बुलाया गया. घर से चार कुत्तों को पकड़ कर ले जाया गया. साथ ही ओमप्रकाश राठी के पूरे परिवार को थाने ले जाया गया, जहां पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: उदयपुर में पिछले 4 दशक से होती आ रही आयड़ नदी पर राजनीति, लेकिन अब भी नहीं सुधरी हालत