Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक युवक का किडनैप कर उसकी हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. किडनैपिंग और हत्या के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया है. फिलहाल मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि शुक्रवार (28 जून) की रात एक युवक के किडनैप की सूचना के बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस के द्वारा गठित की गई टीम ने संदिग्ध एसयूवी (SUV) से तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान आरोपियों ने मृतक गणपत का किडनैप कर हत्या करके शव को नेहरों की नाड़ी, हरदनपुरा के पास एक कुएं में फेंकने की बात कबूली. पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल मुख्य आरोपी की तलाश जारी है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें बाड़मेर जिले के नेहरो की नाड़ी बिसरणीय गांव के रहने वाले गणपत सिंह पुत्र गोगाराम जोकि बाड़मेर शहर में रहता है. शुक्रवार को उसके चचेरे भाई भैराराम और उसके अन्य साथियों ने गणपत का किडनैप कर लिया. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके तुरंत बाद पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की. इस दौरान संदिग्ध तीन युवकों की गिरफ्तारी के बाद शनिवार दोपहर को घटना स्थल से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित धनुऊ थाना इलाके में गणपत सिंह का शव मिला.
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुरुआती जांच में अपहरणकर्ता गणपत के रिश्तेदार होने और पारिवारिक विवाद होने के चलते घटना को अंजाम देने की बात सामने आई. मृतक ने आरोपी की बहन को गलत मैसेज किया था, जिसके बाद उसने दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी भैराराम गुजरात पहुंच गया है. ऐसे में गुजरात एटीएस की मदद से उसकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Kota Hit and Run: फुटपाथ पर सो रहे मजूदरों को बाइक सवार ने रौंदा, एक की दर्दनाक मौत, दो बच्चे घायल