Rajasthan News: राजस्थान में BSF का आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम, कैमल सफारी से गांव-गांव जाकर जगाएंगे जागरुकता
राजस्थान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सीमा सुरक्षा बल की कैमल सफारी अगले छह दिन तक ग्रामीण अंचल के युवाओं में जोश और जज्बा भरेगी. साथ ही डॉक्यूमेंट्री के जरिए बीएसएफ की खूबियां बताई जाएंगी.
![Rajasthan News: राजस्थान में BSF का आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम, कैमल सफारी से गांव-गांव जाकर जगाएंगे जागरुकता Rajasthan BSF Camel Safari village to village and wake up awareness ANN Rajasthan News: राजस्थान में BSF का आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम, कैमल सफारी से गांव-गांव जाकर जगाएंगे जागरुकता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/e9158399f49837242d6db1cab3a647171665644458570489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) और एक भारत श्रेष्ठ भारत (Ek Bharat Shreshtha Bharat) के तहत राजस्थान (Rajasthan) में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की कैमल सफारी अगले छह दिन तक ग्रामीण अंचल के युवाओं में जोश और जज्बा भरेगी. वहीं डॉक्यूमेंट्री के जरिए बीएसएफ की खूबियां बताई जाएंगी. साथ ही बीएसएफ की कैमल सफारी 161 किलोमीटर की यात्रा में बीएसएफ के जवान नशा मुक्ति और कुरीतियों के विरुद्ध समाज में जागरूकता का संदेश भी देंगे.
डॉक्यूमेंट्री से दिखाएंगे BSF की खूबियां
कमाण्डेन्ट (मुख्य अनुदेशक) सहायक प्रशिक्षण केन्द्र योगेंन्द्र सिंह राठौड़ ने मंगलवार सुबह कैमल सफारी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. उप कमांडेंट मनोहर सिंह खींची के नेतृत्व में 72 कार्मिक व 40 कैमल और सीमा सुरक्षा बल बैण्ड कैमल सफारी में रवाना हुए. द्वितीय कमान अधिकारी धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि आम नागरिकों को डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी. युवाओं को बीएसएफ में कॅरियर बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. सीमा सुरक्षा बल के योगदान को भी बताया जाएगा.
ये है रूट चार्ट
कैमल सफारी मंगलवार को मण्डोर, दइजर, माण्कलाव और रामपुरा होते हुए मथानिया में रात्रि ठहराव करेगी. अगले दिन उम्मेदनगर, किरमिरीया, नेवरा रोड, बासनी और औसिंया पहुंचेगी. 13 अक्टूबर को सिरमण्डी, भीकमखोर, डाबडी, बेरड़ों का बास चैराई में रुकेगी. 14 अब्टूबर को डुकियों की ढाणी, बाना का बास व घेवड़ा पहुंचकर रात्रि ठहराव करेगी. 15 अब्टूबर को बाही फांटा, तिंवरी, बालरवा से इन्दरोका में रुकेगी. 16 अक्टूबर को नारवा, गोयलों की ढाणी, रूपावतों का बेरा, काली बेरी, बालसंबन्द होते हुए पुन: सहायक प्रशिक्षण केन्द्र पहुंचेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)