Rajasthan BSP Candidate List: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. राजस्थान बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने जालौर, भरतपुर और कोटा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.
बसपा उम्मीदवार लिस्ट के अनुसार, जालौर-सिरोही सीट से लाल सिंह राठौड़ को टिकट दिया गया है. लाल सिंह राठौड़ कांग्रेस से बसपा में आज ही शामिल हुए हैं. इसी के साथ, पार्टी ने उन्हों अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के खिलाफ खड़ा कर दिया है. बता दें, कांग्रेस ने अपनी उम्मीदवार सूची जारी करते हुए वैभव गहलोत को जालौर सीट से कैंडडेट बनाया है.
वहीं, भरतपुर से इंजी अंजला को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा, भीम सिंह कुंतल को कोटा से चुनावी मैदान में उतारा गया है. कोटा में भीम सिंह कुंतल का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार ओम बिरला से होगा.
कांग्रेस से बसपा में आए लाल सिंह राठौड़
जानकारी के लिए बता दें कि लाल सिंह राठौड़ ने 20 मार्च बुधवार को ही कांग्रेस छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया. लाल सिंह राठौड़ कई साल तक कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहे हैं. बसपा में आने के कुछ समय बाद ही बसपा ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जिसमें उनका भी नाम है. पार्टी ने उन्हें जालौर सिरोही से प्रत्याशी बनाया है.
राजस्थान में दो चरण में है लोकसभा चुनाव
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव संपन्न होंगे. पहला चरण 19 अप्रैल को होगा, जिसमें 12 सीटों पर वोटिंग होनी है. वहीं, दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा, जिसमें 13 सीटों पर पोलिंग कराई जाएगी. जालौर और कोटा दोनों सीटों पर सेकंड फेज में वोट डाले जाने हैं. वहीं, भरतपुर सीट पर 19 अप्रैल को मतदान है.
यह भी पढ़ें: चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब नहीं इस राज्य से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव, कांग्रेस ने तैयार किया प्लान