Rajasthan: बपसा ने बढ़ाई गहलोत सरकार की टेंशन! जानें- क्यों दी सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन की चेतावनी
Rajasthan News: बीकानेर के खाजूवाला में दलित छात्रा के साथ गैंगरेप और हत्या मामले में बहुजन समाज पार्टी कांग्रेस पर हमलावर है. पार्टी ने गहलोत सरकार को कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
Rajasthan News: राजस्थान में अब बहुजन समाज पार्टी ने अशोक गहलोत सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल, बीकानेर के खाजूवाला में दलित छात्रा के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या मामले में विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है. बीजेपी के साथ अब बसपा ने भी इस मामले को जोरदार तरीके से उठाया है. बसपा अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने इसी मामले में डीजीपी से मुलाकात की है.
भगवान सिंह बाबा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी उमेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा हैं, जिसमें दोषी पुलिसकर्मियों के साथ अन्य सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. इतना ही नहीं अगर ये मांगे पूरी नहीं हुईं तो पीड़ित दलित परिवार को न्याय दिलाने के लिए बसपा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगी. भगवान सिंह बाबा का कहना है कि खाजूवाला में दलित छात्रा से गैंगरेप कर हत्या करने की घटना से सर्व समाज में भारी आक्रोश है. क्योंकि, आरोपियों में जनता की सुरक्षा करने वाले दो पुलिसकर्मी है और यह बहुत चिंता का विषय है. जब यहां रक्षक ही भक्षक बन गए है.
ये था पूरा मामला
पिछले 5 दिनों से बड़ी संख्या में परिवारजनों के साथ सर्व समाज के लोग खाजूवाला में धरना देकर आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बैठे है लेकिन अभी तक सभी आरोपी ही गिरफ्तार नहीं किए गए. जबकि घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज तक सामने आ चुके है. उन्होंने कहा कि प्रकरण में 2 पुलिस कांस्टेबल शामिल है और परिजनों ने भी पुलिस कांस्टेबल मनोज, भागीरथ, दिनेश विश्नोई और अन्य के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज है, लेकिन फिर भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया.
मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
बसपा अध्यक्ष ने डीजीपी को 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा है. जिसमें दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने, आरोपियों को संरक्षण देने वाले पुरे खाजूवाला थाने को निलंबित, मृतका के पिता को प्रताड़ित करने वाले सीआई को निलंबित करने के साथ पीड़ित परिजनों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ 1 करोड़ की सहायता राशि की मांग और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा की मांग रखी है. ऐसे में उन्होंने चेतावनी दी कि अन्यथा बसपा को पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें