Rajasthan Budget 2022: राजस्थान में अशोक गहलोत में 50 यूनिट मुफ्त बिजली का किया ऐलान, घरेलू उपभोक्ताओं को इस तरह होगा फायदा
Rajasthan Budget 2022 : बजट में इस बात का भी प्रस्ताव है कि सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक 3 रुपए प्रति यूनिट और 150 से 300 यूनिट तक के 2 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली दी जाएगी.
Rajasthan Budget 2022 राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बुधवार को बजट पेश किया. यह अशोक गहलौत का चौथा बजट था. इसमें उन्होंने बिजली को लेकर कई ऐलान किए हैं. उन्होंने कहा है कि 100 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को 50 यूनिट बिजली मुफ्त होगी.
किस उपभोक्ता को कितना मिलेगा फायदा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पेश बजट में 50 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की गई है. इसके अलावा बजट में इस बात का भी प्रस्ताव है कि सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक 3 रुपए प्रति यूनिट और 150 से 300 यूनिट तक के 2 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि इससे अधिक बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को स्लैब के हिसाब से लाभ दिया जाएगा.
राजस्थान सरकार के बजट में बिजली पर कई घोषणाओं पर 4 हजार करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान लगाया गया है. प्रदेश सरकार की इस घोषणा से राज्य के एक करोड़ 18 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा होगा.
बिजली पर हो रही है राजनीति
राजस्थान में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसलिए सरकार का जोर अधिक से अधिक लोगों को खुश करने पर लगा हुआ है. बिजली चुनावों में एक बड़ा मुद्दा बनती जा रही है. अभी देश के 5 राज्यों में जारी चुनाव में भी बिजली एक बड़ा मुद्दा है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में कई पार्टियों ने घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों के लिए बिजली को लेकर कई घोषणाएं की हैं.