(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Budget 2022: Jaipur मेट्रो पर सीएम अशोक गहलोत का बड़ा एलान, अब दिल्ली और आगरा हाईवे तक होगा विस्तार
Rajasthan Budget News: सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को बजट पेश करते हुए Jaipur की मेट्रो को लेकर अहम एलान किया
Rajasthan Budget 2022: राजस्थान में अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार ने आज बुधवार को बजट जारी किया. इस दौरान कई बड़े ऐलान हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बजट में जयपुर मेट्रो (Jaipur Metro) के विस्तार को लेकर भी बड़ी घोषणा की.
सीएम अशोक गहलोत ने बजट पेश करते हुए कहा कि बड़ी चौपड़ से दिल्ली और आगरा हाईवे तक और मानसरोवर से 200 फीट बाइपास तक जयपुर मेट्रो का विस्तार होगा.
इसके अलावा सीएम ने कहा कि जुलाई, 2022 में रीट की परीक्षा करवाया जाना प्रस्तावित करता हूं. नए सिरे से होने वाली इस परीक्षा के लिए पुराने अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा तथा पूर्व में रीट परीक्षा के समय अभ्यर्थियों को दी गई समस्त सुविधाएं भी पुनः उपलब्ध करवाई जाएंगी.
बढ़ाई गई 1 लाख भर्तियां
उन्होंने कहा कि साथ ही युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर की दृष्टि से आगामी रीट परीक्षा में पदों की संख्या 32 हजार से बढ़ाकर 62 हजार कर दी गई है। हमारे इस कार्यकाल में अभी तक 1 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति दे दी गई है तथा लगभग 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है.
अशोक गहलोत ने कहा कि पूर्व सरकार के 5 वर्षों में लगभग 2 लाख भर्तियां की गई थीं, जबकि इस संख्या तक हम मात्र 3 वर्ष में ही पहुंच गए हैं. उन्होंने आगामी वर्ष विभिन्न विभागों में लगभग 1 लाख अतिरिक्त पदों की और भर्ती करने की घोषणा की है.
पुरानी पेंशन भी अहम एलान
सीएम ने पुरानी पेंशन भी अहम एलान किया. उन्होंने कहा "हम सभी जानते हैं सरकारी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी भविष्य के प्रति सुरक्षित महसूस करें तभी वे सेवाकाल में सुशासन के लिए अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं.' सीएम ने कहा "1 जनवरी 2004 और उसके पश्चात नियुक्त हुए समस्त कार्मिकों के लिए मैं आगामी वर्ष से पूर्व पेंशन योजना लागू करने की घोषणा करता हूं."
यह भी पढ़ें: