Rajasthan Budget 2022: 15वीं विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के पिटारे से जोधपुर (Jodhpur) के लिए कई घोषणाएं बाहर आई हैं. सीएम गहलोत ने अपने गृह नगर पर सौगातों की बरसात कर दी है. जोधपुर के लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने का भरसक प्रयास किया है. सीएम ने जोधपुर में न्यूरो साइंस इंस्टीट्यूट खोलने की घोषणा की है, इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में साथ सुपर स्पेशलिस्ट विभाग के साथ ही अलग से डेंटल कॉलेज (Dental College) शुरू किया जाएगा. जोधपुर में एक नए इनलैंड कंटेनर डिपो के अलावा बोरानाडा में 250 करोड़ की लागत से मल्टी स्टोरी इंडस्ट्रीयल डवलपमेंट सेंटर भी खोला जाएगा.
बजट में जोधपुर के लिए हुई ये घोषणाएं
मेडिकल के क्षेत्र में
- न्यूरो साइंस इंस्टीट्यूट खोलने की हुई घोषणा.
- कमला नेहरू चेस्ट अस्पताल का विकास होगा.
- मेडिकल कॉलेज में साथ नए सुपर स्पेशलिस्ट पाठ्यक्रम शुरू होंगे.
- एमडीएम अस्पताल में कार्डिक लैब.
- नया डेंटल कॉलेज खोला जाएगा.
- नवचौकिया अस्पताल को सैटेलाइट का दर्जा.
- उदय मंदिर स्वास्थ्य केन्द्र अब शहरी स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत होगा.
- जोधपुर में सीएमएचओ का नया पद सृजित होगा. अब जोधपुर में 2 सीएमएचओ होंगे.
Rajasthan Budget 2022: राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना फिर होगी लागू , 1 जनवरी 2004 के बाद की नियुक्तियों को भी मिलेगा लाभ
सड़क
बर से बिलाड़ा तक की सड़क को पायलट प्रोजेक्ट के तहत दुर्घटना रहित बनाया जाएगा.
शिक्षा और खेल
- सेखाला, शेरगढ़ और भोपालगढ़ में कन्या महाविद्यालय.
- मौलाना अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी में 15 करोड़ की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण.
- सुमेर लाइब्रेरी का 42 करोड़ की लागत से संवर्द्धन होगा.
- 20 करोड़ की लागत से पैरा खेल अकादमी.
- लूणी में खेल स्टेडियम.
- फिजिकल कॉलेज को 10 करोड़ से अपग्रेड किया जाएगा.
- 15 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट.
- 20 करोड़ की लागत से दिव्यांग महाविद्यालय. 30 करोड़ की लागत से जोधपुर में जनजाति आवासीय विद्यालय का निर्माण होगा.
इंडस्ट्री
- बोरानाडा में 250 करोड़ की लागत से मल्टी स्टोरी इंडस्ट्रीयल डवलपमेंट सेंटर खोला जाएगा.
- नया इनलैंड कंटेनर डिपो भी खुलेगा.
ये भी पढ़ें: