Rajasthan Budget 2022: राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने बुधवार को बजट जारी किया. विधानसभा में बजट की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधन की शुरुआत शायरी से की और कहा कि "न पूछो मेरी मंजिल कहाँ है, अभी तो सफर का इरादा किया है. ना हारूंगा हौसला उम्र भर, ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है." मौजूदा बजट में सीएम अशोक गहलोत ने कई अहम एलान किए हैं.


आइए हम आपको बताते हैं कि राजस्थान सरकार के बजट में इस बार क्या खास है और किस वर्ग के लिए क्या है-



  • सीएम अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार सालाना 5 लाख रुपए बीमा राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने की घोषणा की.

  • मुख्यमंत्री ने प्रदेश के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1000-1000 महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले जाने की घोषणा। अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों के शिक्षकों का अलग से कैडर बनेगा, अंग्रेजी माध्यम के 10 हजार शिक्षकों की भर्ती किए जाने की घोषणा की.

  • सीएम गहलोत ने मनरेगा में 100 दिन के रोजगार को बढ़ाकर 125 दिन करने की घोषणा की है.

  • सीएम ने कहा है कि जुलाई 2022 में रीट की परीक्षा होगी और पुराने अभ्यर्थियों ने कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसके अलावा नकल रोकने के लिए एसओजी में नकल निरोधक यूनिट का गठन होगा.

  • सीएम ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की घोषणा करते हुए कहा है कि इसके तहत शहरी क्षेत्रों में भी हर साल 100 दिवस का रोजगार मिलेगा. 

  • अल्प-आय वर्ग के साथ-साथ समस्त 118 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने की दृष्टि से आगामी वर्ष 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक बिजली निःशुल्क उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई है.

  • समस्त घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक 3 रुपए प्रति यूनिट तक अनुदान तथा 150 से 300 यूनिट तक के उपभोग पर 2 रुपए प्रति यूनिट अनुदान की घोषणा की गई है.

  • सीएम ने दावा किया कि इससे 300 यूनिट प्रतिमाह से अधिक उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को भी स्लैब के अनुसार छूट का लाभ प्राप्त हो सकेगा. उन्होंने बताया कि इससे लगभग 4 हजार 500 करोड़ रुपए का भार आएगा.

  • सीएम ने एलान किया है कि 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त हुए कार्मिकों के लिए आगामी वर्ष से पूर्व पेंशन योदना लागू करने की घोषणा की है.

  • जयपुर मेट्रो के विस्तार की घोषणा की है. बड़ी चौपड़ से दिल्ली और आगरा हाईवे तक और मानसरोवर से 200 फीट बाइपास तक जयपुर मेट्रो का विस्तार होगा.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Budget 2022: 5 से बढ़ाकर किया 10 लाख किया गया चिरंजीवी बीमा योजना का कवर, कई गंभीर बीमारियां शामिल


Rajasthan Budget 2022: राजस्थान में अशोक गहलोत में 50 यूनिट मुफ्त बिजली का किया ऐलान, घरेलू उपभोक्ताओं को इस तरह होगा फायदा