Rajasthan Budget 2022: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि उन्होंने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अच्छा बजट पेश किया है और उसे अच्छे ढंग से लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार अब तक एक लाख भर्तियां हो चुकी हैं जबकि एक लाख नौकरियों के लिए प्रक्रिया जारी है. उन्होंने राज्य में नए जिलों के सृजन को भी लेकर अहम एलान किया.


अशोक गहलोत गुरुवार को 2022-23 के बजट पर विधानसभा में हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘अच्छा बजट पेश किया है, इसे अच्छे ढंग से लागू करेंगे, आप सब की दुआएं व शुभकामनाएं साथ रहेंगी, तभी लागू हो पाएगा.’’ 


पुरानी पेंशन की आलोचना पर सीएम गहलोत ने दिया यह जवाब
पुरानी पेंशन स्कीम की आलोचना कर रहे विपक्ष को इशारों में जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि बजट पर चर्चा के दौरान दिए गए जवाब में कहा कि राजस्थान अर्थव्यवस्था के सभी पैमानों पर अच्छा परफॉर्म कर रहा है.गत बजट घोषणाओं में से 85% लागू कर दी गई है व जनघोषणा पत्र के 70% वादे पूरे किए गए हैं. वर्तमान बजट की 500 में से 60 महत्वपूर्ण घोषणाओं की स्वीकृति जारी भी कर दी गई है.


उन्होंने कहा कि मैं प्रदेशवासियों को भरोसा दिलाता हूँ कि बजट 2022-23 की सभी घोषणायें निश्चित रूप से धरातल पर उतरेगी. यह बजट सभी वर्गों से चर्चा कर और 45 हजार से अधिक सुझावों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह समुद्र मंथन से निकले अमृत जैसा है और इस बजट की चर्चा पूरे देश में है.


नए जिलों के लिए पैनल बनाने का एलान
मुख्यमंत्री ने कहा कि इतिहास वही बना पाता है जो इतिहास को याद रखता है. हमने पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू करने की घोषणा बजट में की है. इससे राज्य के कार्मिकों का भविष्य सुरक्षित होगा और उनकी चिंताएं दूर होंगी. हमने पुराने और नए कार्मिकों में पेंशन के भेदभाव को मिटाया है.


इसके अलावा सीएम ने नए जिलों के गठन के लिए पैनल बनाने की घोषणा की है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यह पैनल 6 महीने में सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. उन्होंने कहा कि कई विधायकों ने नए जिले बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा है. अब नए जिलों के गठन के मुद्दे पर कमेटी मंथन करेगी.


नए जिले की मांग दशकों से जारी
बीते दिनों पचपदरा से कांग्रेस केविधायक मदन प्रजापत ने विधानसभा में संबोधन के दौरान कहा था कि बालोतरा को अलग जिला नहीं बनाया गया तो वो जीवन भर जूते नहीं पहनेंगे. बालोतरा को जिला बनाने की मांग करीब चार दशक से उठ रही है. इस मांग का अभी तक समाधान नहीं हो पाया है.


बाड़मेर जिले में बालोतरा करीब 28 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला सबसे बड़ा एरिया है. बालोतरा की जिला मुख्यालय से दूरी करीब 100 किलोमीटर है, ऐसे में गांव के लोगों को हर छोटे बड़े सरकारी कामकाज के लिए 100 किलोमीटर आना-जाना पड़ता है जिसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.


इसके अलावा सीएम ने श्रीगंगानगर, सिरोही, चित्तौड़गढ़ और धौलपुर में मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जोधपुर स्थित ओसियां में औद्योगिक क्षेत्र विकसित होगा.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan News: एसपी ने संविदा पर काम करने वाले को दी 90 हजार रुपये की नौकरी, ऐसे खुला पूरा मामला


Udaipur: राजस्थान में पांच जगह बनेंगे नगर वन, उदयपुर में सबसे पहले होगा तैयार, मिलेगी ये सुविधा