Rajasthan Budget 2022 Announcement For Electricity: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बुधवार को विधानसभा में वर्ष 2022-23 का बजट (Budget) पेश किया. बजट में सीएम गहलोत ने शिक्षा (Education) और स्वास्थ्य (Health) पर खासा फोकस किया है. दोनों ही क्षेत्रों के लिए बड़ी घोषणाएं की गई हैं. वहीं, बिजली को लेकर भी सीएम ने बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने 50 यूनिट तक फ्री बिजली देने की घोषणा करते हुए प्रदेश की आम जनता को राहत देने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं. 50 यूनिट मुफ्त मुफ्त बिजली देने के साथ ही अन्य उपभोक्ताओं को भी स्लैब में सब्सिडी के अनुसार लाभ मिलेगा.
लोगों को मिलेगी राहत
विद्युत वितरण निगम के अनुसार वर्तमान में बिजली बिल के कई स्लैब बने हुए हैं. इसमें एक से 50 यूनिट तक बीपीएल और छोटे घरेलू उपभोक्ताओं का शामिल किया गया है. इसमें बीपीएल के बिल में प्रति यूनिट 3.50 रुपए में 1.90 प्रति यूनिट का अनुदान दिया जा रहा है. इसी प्रकार छोटे घरेलू उपभोक्ता को 3.85 रुपए प्रति यूनिट के बदले 1.30 रुपए प्रति यूनिट अनुदान दिया जा रहा है. इसके बाद 51 से 150 यूनिट का स्लैब है, जिसमें प्रति यूनिट 6.50 रुपए वसूले जा रहे हैं. सरकार की ओर से अनुदान के बाद बिल की राशि कम हो जाएगी और उपभोक्ता को प्रति यूनिट 3.50 रुपए ही देने होंगे. इसी प्रकार 151 से 300 यूनिट तक वतर्मान में प्रति यूनिट 7.35 रुपए वसूले जा रहे हैं और अनुदान मिलने के बाद ये राशि 5.35 रुपए रह जाएगी. ऐसे में प्रदेश के एक करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को बिल की राशि में राहत मिल सकेगी.
क्या कहते हैं आंकड़े
विद्युत निगम की मानें तो 50 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले बीपीएल और छोटे घरेलू उपभोक्ता 62 लाख के करीब हैं. इसके अलावा 51 से 150 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 45 लाख से अधिक है. ऐसे में 150 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 107 लाख है. उधर, 151 से 300 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 8 लाख के करीब है और 300 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करने वाले बड़े घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 3 लाख के आसपास बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: