Rajasthan Budget 2022: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने विधानसभा में बजट (Budget) पेश कर रहे हैं. बजट की शुरुआत सीएम अशोक गहलोत ने एक शेर से की. ''न पूछो मेरी मंजिल क्या है, अभी तो सफर का इरादा किया है, न हारुंगा हौसला उम्र भर, ये मैनैं किसी से नहीं, खुद से वादा किया है.''


बजट पेश करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, किसानों, पशु पालकों, व्यापारियों, विद्यार्थियों, चिकित्सा, विशेषज्ञों सिविल सोसाइटी समेत सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि, पिछले बजट के बाद कोरोना की तीसरी लहर आई लेकिन सरकार ने बेहतर काम किया और कोविड मैनेजमेंट की सराहना भी हुई. सीएम ने कहा कि, हमने विकास की गति बरकरार रखते हुए काम किया है.





घोषणाओं को धरातल पर उतारा है
बजट पेश करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कह कि, हमने अधिकांश घोषणाओं को धरातल पर उतारा है, ये हमारे कुशल वित्तीय प्रबंधन के कारण संभव हुआ है. बजट पेश करते हुए सीएम ने कहा कि, हर साल 100 दिन का रोजगार बेरोजगारों को मिल सकेगा, 100 दिन के रोजगार के बाद राज्य सरकार 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार देगी, इस पर सालाना तकरीबन 800 करोड रुपए का खर्च होगा, मनरेगा में भी रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे.






स्वास्थ्य सोवाओं पर है फोकस 
बजट में स्वास्थ्य सोवाओं का भी ध्यान रखा गया है. आने वाले साल में 18 जिलों में नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे, 7 जिलों में नर्सिंग कॉलेज का काम चल रहा है, अस्पतालों में सुविधा विस्तार के लिए 100 करोड़ का प्रावधान, कोटा-बीकानेर में मेडिकल कॉलेज में पीजी छात्रावासों का निर्माण किया जाएगा, 4 जिलों में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइंस खोले जाएंगे.


ये भी पढ़ें:


Russia-Ukraine Conflict को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने जताई चिंता, कही ये बात 


Rajasthan के खेतों में धड़ल्ले उगाई जा रही है अफीम, पुलिस ने कार्रवाई की तो 90 साल का बुजुर्ग बोला...