Rajasthan Budget 2022: 5 से बढ़ाकर किया 10 लाख किया गया चिरंजीवी बीमा योजना का कवर, कई गंभीर बीमारियां शामिल
Rajasthan Budget 2022: सीएम अशोक गहलोत ने चिरंजीवी योजना के तहत होने वाली बीमारियों का दायरा बढ़ाते हुए आम जनता को राहत प्रदान करते हुए 5 लाख रुपए से बढ़ाकर ₹10 लाख करने की घोषणा की है.
Rajasthan Budget 2022 Chiranjeevi Bima Yojana: राजस्थान (Rajasthan) विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बजट (Budget) की घोषणा कर रहे हैं. इस बजट को खास बनाने के लिए कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए, आम जनता की सेहत और इलाज को लेकर मुख्यमंत्री ने अहम घोषणाएं की हैं. सीएम गहलोत ने चिरंजीवी योजना (Chiranjeevi Yojana) के तहत होने वाली बीमारियों का दायरा बढ़ाते हुए आम जनता को राहत प्रदान करते हुए 5 लाख रुपए से बढ़ाकर ₹10 लाख करने की घोषणा की है.
कई गंभीर बीमारियां भी जोड़ी गई हैं
चिरंजीवी योजना के तहत प्रदेश के आम नागरिकों को सरकारी या निजी अस्पताल में उपचार के लिए ₹5 लाख रुपए तक कैशलेस इलाज योजना लागू की गई थी. इस योजना के तहत हजारों परिवारों को सहायता मिली है. जरूरतमंद और गरीब जिनका चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं है उन परिवारों को जिला कलेक्टर अपने स्तर पर सहायता प्रदान कर सकेंगे. चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में 10 लाख तक का कवर मिलेगा. कई गंभीर बीमारियां भी जोड़ी गई हैं.
ये हैं चिरंजीवी बीमा योजना
- इस स्वास्थ्य बीमा योजना में, 1576 पैकेज और विभिन्न रोगों के उपचार के लिए प्रक्रियाओं को शामिल किया गया है.
- रोगी से अस्पताल में भर्ती होने से पहले चिकित्सा परामर्श, परीक्षण, दवाओं और 15 दिनों के बाद के निर्वहन से संबंधित चिकित्सा व्यय भी मुफ्त उपचार में शामिल होंगे.
- इससे आम आदमी को चिकित्सा उपचार पर होने वाले भारी खर्च से मुक्ति मिलेगी और उसे गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी.
- ये राजस्थान सरकार की ओर से पहली बीमा पॉलिसी है जो आपको इस योजना के साथ सहयोग करने वाले सभी अस्पतालों के तहत कैशलेस उपचार देती है.
- चिरंजीवी योजना योजना के अंतर्गत कृषक परिवार मजदूर परिवार या आर्थिक वर्ग के कमजोर परिवार इस योजना के अंतर्गत लिए गए हैं उन सभी को लाभ प्राप्त होगा.
- इस योजना के अंतर्गत परिवार बीमा योजना के अंतर्गत 850 की कम प्रीमियम दे कर भी बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: