Announcement For Farmers In Rajasthan Budget: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपने बजट की घोषणा से पहले ही संकेत दिए थे कि राज्य में कृषि बजट (Farm Budget) अलग से घोषित किया जाएगा. इस घोषणा के बाद कई उम्मीदें और कयास लगाए गए कि कृषि बजट की घोषणा के साथ ही किसानों को क्या कुछ मिलेगा. वहीं दूसरी ओर प्रदेश के किसानों की ऋण मुक्ति को लेकर कोई बड़ी घोषणा हो सकती है. कृषि बजट की अलग घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने किसानों और ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कई बड़ी घोषणा की है.


राज्य सरकार के कृषि बजट की मुख्य बातें 



  • मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना का बजट 2 हजार करोड़ से बढ़ाकर 5000 करोड़ किया गया. साथ ही संभाग मुख्यालयों पर माइक्रो इरिगेशन का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा.

  • किसानों के लिए ड्रोन खरीदेगी सरकार, ड्रोन से कीटनाश्कों का स्प्रे करवाया जाएगा. एफपीओ को ड्रोन दिए जाएंगे. एफपीओ से किसान ड्रोन किराए पर ले सकेंगे.

  • राजस्थान ऑर्गेनिक फार्मिंग मिशन शुरू होगा. साथ ही मुख्यमंत्री जैविक खेती मिशन शुरू होगा. राजस्थान में संरक्षित खेती मिशन शुरू होगा, ग्रीन हाउस, शेडनेट हाउस में खेती के लिए टीएसपी क्षेत्र के किसानों को 25 फीसदी अतिरिक्त अनुदान मिलेगा. अगले 2 साल में 20 हजार किसानों को 400 करोड़ का अनुदान मिलेगा. पहले साल 10 हजार किसानों को फायदा दिया जाएगा.

  • मिलेट प्रोसेसिंग यूनिट के लिए 40 करोड़ अनुदान मिलेगा. जोधपुर में बाजरे का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा.

  •  राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन शुरू होगा. 35 हजार किसानों को खेतों की तारबंदी के लिए अनुदान मिलेगा. राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन शुरू होगा. 35 हजार किसानों को खेतों की तारबंदी के लिए अनुदान मिलेगा.

  • सभी जिलों में किसानों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली अनुदान मिलेगा. इस साल 20 हजार करोड़ के सहकारी फसली कर्ज बांटे जाएंगे, 5 लाख नए किसानों को फसली कर्ज दिए जाएंगे वहीं 1 लाख अकृषि परिवारों को भी कर्ज मिलेगा.


यह भी पढ़ें-


Rajasthan Budget 2022: Jaipur मेट्रो पर सीएम अशोक गहलोत का बड़ा एलान, अब दिल्ली और आगरा हाईवे तक होगा विस्तार


Rajasthan Budget 2022: गहलोत सरकार का बड़ा एलान, 5 से बढ़ाकर किया 10 लाख किया गया चिरंजीवी बीमा योजना का कवर