Rajasthan Budget 2022: राजस्थान (Rajasthan) बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष सतीश पूनिया (President Satish Poonia) ने राज्य के बजट (state budget) पर प्रतिक्रिया के दौरान दिए अपने विवादित बयान (controversial statement) पर बृहस्पतिवार को माफी मांग ली. उन्होंने कहा कि आमतौर पर वह ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करते हैं.



बीजेपी अध्यक्ष ने मांगी माफी
पूनिया ने बुधवार को राज्य बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ''यह लीपापोती वाला बजट है और ऐसा लग रहा है कि किसी काली दुल्हन को ब्यूटी पार्लर में ले जाकर उसका अच्छे से श्रृंगार करके पेश कर दिया गया है. इससे ज्यादा इस बजट में मुझे कुछ लगता नहीं. तीखी आलोचना के बाद पूनिया ने बृहस्पतिवार को माफी मांग ली. कल राज्य का बजट पेश हुआ और उस बजट पर मैं पार्टी का पक्ष रख रहा था और पक्ष रखते-रखते अनायास कुछ शब्द निकले. हो सकता है उन शब्दों से किसी को बुरा लगा हो, भावनाएं आहत हुई हों.आमतौर पर मैं ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता, फिर भी यदि मेरे उन शब्दों से किसी को ठेस लगी हो, भावनाएं आहत हुई हों तो मैं विनम्रता से क्षमा प्रार्थी हूं.''


Rajasthan News: बिजली से संबंधित इस समस्या से मिल सकेगी निजात, Udaipur की यूनिवर्सिटी ने की नई खोज


काली दुल्हन से की थी बजट से तुलना
आपको बता दें कि सीएम गहलोत ने 23 फरवरी को राजस्थान विधानसभा में बजट पेश किया था. बजट के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि  मौजूदा बजट लीपापोती वाला है. इसके बाद पूनिया ने इसकी तुलना काली दुल्हन से कर दी. पूनिया ने कहा था कि ऐसा लग रहा है कि  किसी काली दुल्हन को ब्यूटी पार्लर पर ले जाकर उसका अच्छे से श्रृंगार कर पेश किया गया हो. इससे ज्यादा इस बजट में मुझे कुछ नहीं लगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज और अन्य लोगों ने पूनिया के बयान की निंदा की है.


यह भी पढ़ें-


Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में छाया बादल, जानें- किस जिले में कब होगी बारिश और कहां मौसम रहेगा साफ