Rajasthan Budget 2022: राजस्थान (Rajasthan) में बजट (Budget) पेश होने के बाद सरकार द्वारा विधायकों को दिए गए IPhone 13 को वापस करने के विपक्षी दल बीजेपी (BJP) के फैसले के एक दिन बाद कांग्रेस नेताओं (Congress leaders) ने बृहस्पतिवार को कहा कि बीजेपी विधायकों (BJP MLAs) को पिछले वर्षों में उन्हें दिए गए सभी सामान वापस करने चाहिए. राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) के सभी 200 विधायकों को बुधवार को कांग्रेस सरकार (Congress government) की ओर से एप्पल के आईफोन 13 दिए गए थे.


बीजेपी विधायकों ने आईफोन वापस करने का लिया था फैसला
सभी विधायकों ने विधानसभा भवन से बाहर निकलते समय सरकार से तोहफे में मिले ब्रीफकेस और आईफोन ले लिया, लेकिन बाद में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तय किया कि राज्य सरकार पर पड़ने वाले वित्तीय भार को देखते हुए उसके विधायक ये आईफोन वापस कर देंगे. सरकारी उप सचेतक महेंद्र चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘ यह (उपहार देना) कोई गंभीर मुद्दा नहीं है, लेकिन अगर उन्होंने आईफोन वापस करने का फैसला किया है तो उन्हें पहले मिले फ्लैट और आईपैड भी लौटा देना चाहिए.’’


Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में छाया बादल, जानें- किस जिले में कब होगी बारिश और कहां मौसम रहेगा साफRajasthan Weather Forecast: राजस्थान में छाया बादल, जानें- किस जिले में कब होगी बारिश और कहां मौसम रहेगा साफ


कांग्रेस ने किया बीजेपी पर सवाल
कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया ने सवाल किया कि क्या यह पहली बार है कि इस उपहार ने सरकार पर वित्तीय बोझ डाला है. पूनिया ने कहा कि बीजेपी विधायकों ने बुधवार को खुशी-खुशी ब्रीफकेस और आईफोन स्वीकार कर लिया तथा सदन से चले गए, लेकिन बाद में उन्होंने आई फोन लौटाने का फैसला किया. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी विधायकों को उपहार स्वीकार नहीं करना चाहिए था और केवल इसलिए कि वे बजट के खिलाफ कुछ कह नहीं पा रहे हैं, वो आईफोन को मुद्दा बना रहे हैं.


प्रदेश अध्यक्ष ने किया था राष्ट्रीय अध्यक्ष को ट्विटर पर टैग
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने देर रात प्रधानमंत्री कार्यालय और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को 'टैग' करते हुए ट्वीट किया था कि राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़ और अन्य विधायकों से चर्चा के बाद यह तय किया गया है कि बीजेपी के सभी विधायक राज्य सरकार पर पड़ने वाले वित्तीय भार को देखते हुए उसके द्वारा दिए गए आईफोन वापस करेंगे.


एक आईफोन की कीमत है 70 हजार से अधिक
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल ने कहा कि पार्टी का फैसला सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि हम (विधायक) पार्टी के फैसले के अनुसार उपहार लौटाएंगे. 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा में बीजेपी के 71 विधायक हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बुधवार को बजट पेश करने के बाद सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी और सभी विधायकों को सदन से बाहर निकलते समय आईफोन-13 दिया गया था. आईफोन-13 की कीमत 70,000 रुपये से अधिक है.


यह भी पढ़ें-


Rajasthan News: बिजली से संबंधित इस समस्या से मिल सकेगी निजात, Udaipur की यूनिवर्सिटी ने की नई खोज